एप्पल न्यूज़, लाहौल स्पीति
जनसमस्याओं का निपटारा, विकास कार्यों में लाई जा रही तेज़ी – यह बात कृषि मन्त्री डॉ मारकंडा ने अपने क्षेत्र के दौरे पर विभिन्न गावों में जनसमस्याओं को सुनते हुए कही। शनिवार को कृषि मन्त्री ने उदयपुर, शकोली, त्रिलोकीनाथ पंचायतों में जनसमस्याओं को सुना तथा अधिकतर का मौके पर ही समाधान कर निपटारा किया।
उन्होंने कहा कि, लोबर गाँव में ज़मीन की गिफ़्ट डीड हो जाते ही पर रोड बना दिया जायेगा।शकोली पंचायत घर, प्राइमरी स्कूल, महिला मंडल भवन के निर्माण के लिये भी धन का प्रावधान कर दिया गया है। जनसमस्याओं का निपटारा, विकास कार्यों में लाई जा रही तेज़ी -डॉ मारकंडा। पिमल गाँव के रास्ते पक्के किये जायेंगे, नाबार्ड से सैंक्शन 7.5 करोड़ रु से
छातिंग पुल का।निर्माण कार्य शीघ्र आरम्भ होगा।
हिंसा से सतधारा सड़क का भी जल्दी ही कार्य आरंभ किया जा रहा है। त्रिलोकीनाथ व हिंसा गाँव के लिए अलग-अलगसिंचाई की लाइनों का कार्य शुरू।कर दिया गया है। उन्होंने मशादी, किशोरी, बिहाली गावों में भी लोगों की समस्याओं को सुना तथा छः नए किस्म की सब्जिओं के बीज दिए जाने की बात कर कृषि में नवीनीकरण एवं विविधीकरण करने की बात के लिये लोगों को प्रेरित किया। इस अवसर पर टीएसी मेम्बर शमशेर, प्रधान ग्राम पंचायत चिमरित, प्रेम दासी, उपमंडलाधिकारी उदयपुर कृष्ण चंद, व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।