प्रोक्सिस मिडिया द्वारा 30 जून को प्रदान किया गया राष्ट्रीय पुरस्कार
एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
शिक्षा क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए 2020 का हिमाचल का बेहतरीन शिक्षण – प्रशिक्षण संस्थान का राष्ट्रीय पुरस्कार तथा एजुकेशन लीडर का राष्ट्रीय पुरस्कार सर्वपल्ली राधा कृष्णन संस्थान व संस्थान के अध्यक्ष डॉ. मुकेश शर्मा को प्रोक्सिस मिडिया ग्रुप द्वारा प्रदान किया गया। यह राष्ट्रीय पुरस्कार भारत वर्ष के 25 विजेताओं को 5 अलग अलग स्तरों पर उनके सराहनीय योगदान के लिए दिया गया।
सर्वपल्ली संस्थान व संस्थान के अध्यक्ष डॉ. मुकेश शर्मा को यह राष्ट्रीय पुरस्कार शिक्षा के क्षेत्र में पिछले करीब 20 वर्षो में किये जा रहे सराहनीय कार्यों तथा शिक्षा में गुणवता , पिछड़े क्षेत्रो के छात्र –छात्राओं को छात्रवृत्ति व शिक्षा का अवसर प्रदान करने जैसे अनेको कार्यों के लिए दिया गया I
कोविड -19 वैश्विक महामारी के दौरान भी संस्थान द्वारा ऑनलाइन शिक्षण के साथ –साथ ऑनलाइन गतिविधिओं का आयोजन करवाया जाता रहा है , जो संस्थान की कार्यशैली को व गुणवता को दर्शाता है।
इस उपलब्धी को हासिल करने पर संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. नविन मोक्टा ने सभी शिक्षको , गैर शिक्षको ,अभिवावकों, छात्र –छात्राओं तथा मुख्य रूप से संस्थान के अध्यक्ष डॉ. मुकेश शर्मा को बधाई दी।
संस्थान के अध्यक्ष डॉ. मुकेश शर्मा ने अपने वक्तब्य में कहा की मुझे एवम संस्थान को शीर्ष तक पंहुचाना एवम राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने के पीछे प्रधानाचार्य एवम सर्वपल्ली परिवार के सभी सदस्यों की कड़ी मेहनत को श्रेय दिया।
इसी विशेषता व कार्यशैली को ध्यान में रखते हुए प्रक्सिस मिडिया ग्रुप द्वारा हिमाचल के बेहतरीन एजुकेशन लीडर का राष्ट्रीय पुरस्कार डॉ. मुकेश शर्मा को दिया गया । समाज व प्रदेश को ऐसे शिक्षण व प्रशिक्ष्ण संस्थान तथा प्रतिभाशाली व्यक्तित्व पर नाज है।