BJP के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप 29 को संभालेंगे पदभार, शिमला में अभिनंदन समारोह

शिमला टाइम

भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप का अभिनंदन एवं पदभार ग्रहण समारोह 29 जुलाई को होटल पीटरहाॅफ शिमला में प्रातः 11.00 बजे किया जाएगा। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए यह अभिनंदन समारोह साधारण तरीके से किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अलावा प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष एवं मोर्चों के अध्यक्ष ही सम्मिलत होंगे। उन्होनें कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग तथा कोविड-19 के चलते सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जाएगा।

भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि इसके अलावा बाकि पूरे प्रदेश में 17 जिलों तथा 74 मण्डलों पर यह कार्यक्रम वर्चुअल रैली के माध्यम से देखा व सुना जाएगा और प्रत्येक जिला व मण्डल मुख्यालयों में या किसी उपयुक्त स्थान पर बड़ी एलईडी के माध्यम से 50-60 कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम को देखेंगे। जिलों तथा मण्डलों में यह कार्यक्रम 2017 के प्रत्याशी तथा मण्डल अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा। उन्होनें बताया कि यह कार्यक्रम सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा के आॅफिशियल टिवट्र तथा फेसबुक पेज पर भी लाईव प्रसारित किया जाएगा।

त्रिलोक जम्वाल ने बताया कि अभिनंदन समारोह के पश्चात प्रदेश पदाधिकारियों, मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष तथा जिलाध्यक्षों की बैठक भी आयोजित की जाएगी ।

Share from A4appleNews:

Next Post

राकेश कटोच बने एनयूजे सुजानपुर मंडल के अध्यक्ष

Sat Jul 25 , 2020
एप्पल न्यूज़, सुजानपुरनेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया (एनयूजे )सुजानपुर मंडल की इकाई का चुनाव जिला अध्यक्ष पंकज भारतीय की अध्यक्षता में आज सुजानपुर रेस्ट हाउस में संपन्न हुआ । चुनाव में राकेश कटोच को सुजानपुर उपमंडल का अध्यक्ष चुना गया। सुरजीत सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संजीव वालिया, महासचिव अनूप पूवारी कोषाध्यक्ष, […]

You May Like

Breaking News