एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के राज्य समन्वयक एवं प्रभारी (मीड़िया, संगठन एवं कार्यालय) सैन राम नेगी ने जानकारी देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष यादविन्दर सिंह गोमा ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर की अनुशंसा से शिमला लोकसभा क्षेत्र के 17 कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के ब्लाॅक अध्यक्षों की नियुक्ति की स्वीकृति दी हैं जिसे तत्काल प्रभाव से लागू माना जाएगा, जो निम्न प्रकार से हैं।
जिला शिमलाः
रामपुर से चुन्नी लाल, रोहड़ू से ईश्वर लाल बोल्टा, जुब्बल कोटखाई से मुन्नी लाल नरसेठ, चैपाल से सोहन लाल मौष्टा, कसुम्पटी से नारायण त्रिशित, शिमला शहरी से विक्की सिद्धू और शिमला ग्रामीण से चिरंजी लाल को ब्लाॅक अध्यक्ष बनाया गया हैं।
जिला सोलनः
अर्की से लेख राम कैथ, नालागढ़ से देवी सरन, दून से सतीश चन्द, कसौली से नरेश कुमार और सोलन से इन्द्र सिंह को ब्लाॅक अध्यक्ष बनाया गया हंै।
जिला सिरमौरः
नाहन से भीम सिंह गौहर, पांवटा साहिव से दर्शन सिंह, शिलाई से खजान सिंह, श्री रेणुका जी से हीरा सिंह और पच्छाद से रमेश कुमार को ब्लाॅक अध्यक्ष बनाया गया है।