IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

फर्जी डिग्री घोटाले में मानव भारती विश्वविद्यालय के खिलाफ 3 मामले दर्ज

एप्पल न्यूज़, शिमला
फर्जी डिग्री घोटाले की जांच कर रही जिला पुलिस सोलन ने मानव भारती विश्वविद्यालय के खिलाफ तीन आपराधिक मामले अभियोग संख्या 22/20, 26/20 व 27/20 जेरधारा 420, 467, 468 व 120-बी0 भारतीय दंण्ड संहिता के अन्तर्गत थाना धर्मपुर, जिला सोलन में पंजीकृत किए गये हैं। इन मामलों की जांच हिमाचल पुलिस के एक विशेष अन्वेषण दल द्वारा की जा रही है। अन्वेषण से पाया गया है कि मानव भारती विश्वविद्यालय ने इसकी स्थापना के बाद से उम्मीदवारों को बड़ी संख्या में फर्जी ड़िग्रियां जारी की और उसके बदले उनसे भारी पैसे लिये।

\"\"


मानव भारती चौरिटेबल ट्रस्ट के स्वामित्व में मानव भारती विश्वविद्यालय की स्थापना मानव भारती विश्वविद्यालय (स्थापना और विनियमन) अधिनियम 2009 के अनुसार की गई थी। मानव भारती चौरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष राज कुमार राणा हैं व उनकी पत्नी अशोनी कंवर, पुत्री आईना राणा ट्रस्ट के न्यासी हैं। इसी ट्रस्ट के तत्वावधान में वर्ष 2013 में माधव विश्वविद्यालय, राजस्थान की स्थापना भी की गई थी।
पुलिस अधीक्षक कानून एवं व्यवस्था व मीडिया अधिकारी, पुलिस मुख्यालय डा. खुशहाल शर्मा ने कहा कि जांच के दौरान, पाया गया है कि राज कुमार राणा द्वारा हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और अन्य स्थानों पर भारी मात्रा में चल व अचल संपत्ति अर्जित की गई है, जिसके लिये धनराशि फर्जी डिग्री जारी करके प्राप्त की गई है। राणा का परिवार अर्थात् उनकी पत्नी, पुत्र और पुत्री वर्तमान में आस्ट्रेलिया में रह रहे हैं।
फर्जी डिग्रियों के अतिरिक्त अपराध के वित्तीय पहलुओं की जांच करना आवश्यक है, जिसके लिए अपराध से संबंधित वित्तीय लेनदेन इत्यादि का मूल्यांकन आयकर विभाग द्वारा किया जाना चाहिए।
क्योंकि राज कुमार राणा द्वारा भारी मात्रा में चल व अचल सम्पति अर्जित की गई है तथा राजस्थान में एक नये विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है, अतः पुलिस महानिदेशक हिमाचल प्रदेश द्वारा मुख्य आयुक्त आयकर, शिमला के साथ आरोपी की सम्पति, उसके आय के स्त्रोतों इत्यादि की जांच करने के लिये मामला उठाया गया है।

Share from A4appleNews:

Next Post

खोबड़ा कंटेनमेंट और आनी बाजार बफर जोन घोषित

Tue Sep 1 , 2020
एप्पल न्यूज़, आनी कुल्लू, कोरोना के खतरे को देखते हुए आनी के साथ लगता कराणा पंचायत का खोबड़ा गांव कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। साथ ही इसके साथ लगता आनी बाजार बफर जोन घोषित किया गया है। जिला दंडाधिकारी डॉ. ऋचा वर्मा की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेशों के अनुसार आनी में कोरोना के खतरे […]

You May Like

Breaking News