एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश ने कोरोना ने आज तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। पिछले 24 घंटों में कुल 397 पॉजिटिव आये जबकि एक की मौत हो गई है।
कोरोना पॉजिटिव की संख्या प्रदेश में 7415 पहुंच गई है। वहीं मृतकों के आंकड़ा भी 53 पहुंच गया है। और एक्टिव केस भी 2176 हो गई है।
इधर शिमला में कारोना काल के बीच 7 सितंबर से हिमाचल विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है। सत्र से पहले सरकार में मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर कारोना पॉजिटिव है तो उधर विपक्ष के नालागढ़ के विधायक लखविंदर सिंह राणा भी कारोना पॉजिटिव है। इसी बीच अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभग सिंह की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। तो विधानसभा में ड्यूटी पर तैनात टूरिज्म का कर्मचारी भी पॉजिटिव आया है। तो वही SOP जारी कर दी हैं और 10 सितम्बर से मंदिर भी खुल जाएंगे। हर तरफ दी जा रही ढील कहीं प्रदेश में महामारी को खुला निमंत्रण न साबित हो।