IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

PWD के उदासीन रवैये से कोटखाई उभादेश की सड़कों की स्थिति बद से बदतर

एप्पल न्यूज़, शिमला

जुब्बल-नावर-कोटखाई में जहां सेब सीज़न पूरे यौवन पर चल रहा हैं वहीं लोक निर्माण विभाग के उदासीन रवैये से सड़को की स्थिति बद से बदतर बनी हुई हैं, ये आलम है कोटखाई तहसील के उभादेश की ग्राम पंचायत क्यारवी के अंतर्गत आने वाली चोंरी बघाल सड़क का, बड़ी गाड़ियो के ड्राइवर यहां जान में जोखिम डाल कर चल रहे है।

\"\"

यह बात जुब्बल नावर कोटखाई ब्लॉक कांग्रेस सोशल मीडिया के प्रभारी दीक्षित भारद्वाज ने कही उन्होंने कहा कि सरकार और प्रसाशनिक अधिकारियों को इस रोड़ की दशा के बारे में कई बार बताया गया है परंतु परशासन के कान पर जू तक रेंगने को तैयार नही है।

इस बार सेब की जहां पैदावार में भारी गिरावट आई हैं वही दूसरी ओर अपेक्षा से कम बरसात हुई हैं। जहां समय रहते सड़कों की मुररमत और रखरखाव होना चाहिए था इसके विपरीत जुब्बल-कोटखाई में लोक निर्माण विभाग मंडल सत्ताधारी दल के कार्यकर्ताओं और स्थानीय विधायक के चहेतों को रेवड़ियां बांटने में व्यस्त रहें । घास काटने , रंग-रोगन ,सड़क निर्माण व सफ़ाई तक के सभी कार्यो में बिना टेन्डर प्रतिस्पर्धा के भाजपा के चहेतों को मुंहमांगे रेटों पर काम दिए गए।

इन कार्यो को नियमित करने के लिए महीनों बाद औपचारिकता मात्र पूरी करने के लिए नियमों को ताक में रखकर टेन्डर लगाए जा रहे हैं जिससे सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा हैं और भ्रष्टाचार पनप रहा हैं। कुछ अधिकारी भाजपा के पिट्ठू बने हुए हैं और इनकी सांठगांठ से बिना औपचारिकताएं व बजट के कार्य करवाएं जा रहे हैं।

पिछले तीन वर्षों के कार्यकाल में मौजूदा विधायक ने क्षेत्र के लिए एक नई योजना तक नही ला पाएं जबकि पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रोहित ठाकुर के अथक प्रयासों से स्वीकृत योजनाओं पर भी कुंडली मार के बैठ गए हैं। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की धज्जियां उड़ाई जा रही है जबकि जनता की कोई सुनवाई नही हो रही है।

Share from A4appleNews:

Next Post

RHEP की प्रभावित वाहन समिति की नई कार्यकारिणी गठित, रोशन लाल सर्वसम्मति से बने प्रधान

Wed Sep 9 , 2020
एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर रामपुर बुशहर के RHEPS 412 बायल की प्रभावित वाहन समिति परिवार की पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन कर दिया गया है।समिति की बैठक समिति के बायल स्थित दफ्तर में हुई। जिसकी अध्यक्षता यूनियन के निवर्तमान उप प्रधान पदम सिंह की […]

You May Like