IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

मुख्यमंत्री ने लोगों से मास्क अप कैंपेन में भाग लेने का आग्रह किया

1

एप्पल न्यूज़, शिमला

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कोविड-19 वायरस के प्रसार को रोकने के लिए, स्वयं और अपने परिवार को वायरस से सुरक्षित रखने के लिए प्रदेशवासियों से घरों से बाहर निकलते समय फेस मास्क का उपयोग करके भारत सरकार के ‘मास्क अप अभियान’ का भाग बनने का आह्वान किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी भी सुनिश्चित करनी चाहिए और कम से कम बीस सेकंड तक अपने हाथों को साबुन से नियमित रूप से धोना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों को हैंड सैनिटाइजर का भी उपयोग करना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों से सामाजिक दूरी, फेस मास्क पहनना, कमरों में हवा का आवागमन बनाए रखना, भीड़ से बचना, अपने हाथों को साफ रखने जैसी कुछ सरल सावधानियां अपना कर सुरक्षित रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए खांसते व छींकते समय कम से कम दो मीटर की दूरी बनाए रखना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

Share from A4appleNews:

Next Post

कोरोना काल मे भारत का कृषि निर्यात 43.4% बढ़ा, गेहूं में 206% की बढ़ोतरी

Sun Oct 11 , 2020
चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में आवश्यक कृषि वस्तुओं का निर्यात 43.4 प्रतिशत से बढ़कर 53,626.6 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इस अवधि में 37,397.3 करोड़ रुपये था: कश्यप एप्पल न्यूज़, शिमला भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि भारत […]

You May Like

Breaking News