एप्पल न्यूज, शिमला
रविवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ओक ओवर से इसको लेकर आपदा कोष का क्यूआर कोड भी जारी किया जिस पर लोग आसानी से आपदा कोष में अपना अंशदान दे सकते हैं।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में भारी बारिश हुई है जिसमें काफी तबाही देखने को मिली है।
प्रदेश में काफी ज्यादा नुकसान हुआ है जिसको देखते हुए आपदा कोष 2023 का गठन किया है और इसके लिए दो बैंकों को चिन्हित किया गया है।
अकाउंट नंबर जारी कर दिए गए हैं जहां पर क्यूआर कोड ऑनलाइन पेमेंट क्रेडिट कार्ड से लोग अपना अंशदान दे सकते है।
अब तक कई राज्यों से लोग इस आपदा कोष में अंशदान दे चुके हैं और 50 लाख के करीब अभी तक आपदा कोष में जमा हुआ है।
उन्होंने कहा कि विदेशों से भी इस आपदा कोष में अपना अंशदान देना चाहते हैं इसको लेकर भी जल्द ही व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री ने आपदा कोष में अंशदान देने वाले लोगों का आभार भी जताया