एप्पल न्यूज़, शिमला
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भारतीय संविधान के निर्माता और स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री डाॅ. भीवराव अम्बेडकर की 64वीं पुण्य तिथि पर अम्बेडकर चैक शिमला में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि डाॅ. अम्बेडकर के विचार और आदर्श देश के करोड़ों लोगों का मार्गदर्शन करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि देश की राजनीति में उत्कृष्ट योगदान के अतिरिक्त डाॅ. अम्बेडकर दलित क्रांति के पथप्रदर्शक भी थे।
शहरी विकास और कानून मंत्री सुरेश भारद्वाज, नगर निगम शिमला की महापौर सत्या कौंडल, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, पुलिस अधीक्षक मोहित चावला और विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों ने संविधान निर्माता को पुष्पांजलि अर्पित की।