IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

पंचायत चुनाव- 1228 पंचायतों के लिए 77.50% मतदान, सर्वाधिक कुल्लू जिला के रिहाड़ा पंचायत में 94%

एप्पल न्यूज़, शिमला

हिमाचल प्रदेश की 1228 ग्राम पंचायतों में आज पंचायती राज संस्थाओं के प्रथम चरण के निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न हुए। राज्य मुख्यालय में सांय 7 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 77.50 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। इस निर्वाचन में 123 कोविड-19 रोगियों व पृथकवास मतदाताओं ने पूर्ण मानक संचालन प्रक्रिया का अनुपालन कर मतदान किया। सर्वाधिक मतदान ग्राम पंचायत रिहाड़ा विकास खण्ड नग्गर जिला कुल्लू में 94 प्रतिशत रहा। प्रधान, उप-प्रधान व सदस्यों के मतों की गणना के परिणाम देर सांय तक आ जाएंगे। जिला परिषद् व पंचायत समिति के मतों की गणना 22 जनवरी को खण्ड मुख्यालय पर की जाएगी।

\"\"

 स्वतंत्र भारत केे प्रथम मतदाता 103 वर्षीय श्याम शरण नेगी ने भी जिला किन्नौर के कल्पा के मतदान केंद्र में मतदान किया।

इस चुनाव में आयोग द्वारा पहली बार चुनाव संबंधी सभी प्रक्रियाओं तथा परिणामों को आम जनता के लिए वैब पोर्टल sechimachal.nic.in पर भी अपलोड़ किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के सभी पंचायती राज संस्थाओं के मतदाताओं तथा समस्त अधिकारियांे, कर्मचारियों, कानून व व्यवस्था से सम्बन्धित अधिकारियों व समस्त प्रत्याशियों का प्रदेश में शान्तिप्रिय व सुचारू निर्वाचन कराने के लिए आभार व्यक्त किया है।

पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन के दूसरे चरण में 19 जनवरी को 1208 ग्राम पंचायतों तथा तृतीय चरण में 21 जनवरी, 2021 को 1137 पंचायतों में मतदान होगा।

\"\"

Share from A4appleNews:

Next Post

मंडी जिला में 80.93 प्रतिशत रहा मतदान सराज ब्लॉक में सबसे अधिक रहा मत प्रतिशत

Mon Jan 18 , 2021
एप्पल न्यूज़, मंडी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि मंडी जिला में पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों के प्रथम चरण में 190 पंचायतों में चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गए । पहले चरण में कुल 2,68,835 मतदाताओं में से   2,17,588 ने […]

You May Like

Breaking News