शर्मा जी, एप्पल न्यूज़ ननखडी
पंचायत चुनाव में कई प्रत्याशियों ने बड़े बड़े वादे किए की घोषणाएं की लेकिन उन वादों को धरातल पर उतारने में जिस मुस्तैदी से ग्राम पंचायत खामाडी के प्रधान शरद वर्मा ने तत्परता दिखाई है उसकी हर तरफ तारीफ़ हो रही है। जी हां पंचायत ने 10 फरवरी को सख्त आदेश जारी करते हुए सम्पूर्ण ग्राम पंचायत में अहराब, चरस, तम्बाकू पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। गैर कानूनी इन पदार्थों की बिक्री ही नहीं बल्कि सार्वजनिक स्थानों पर यदि कोई सेवन करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ पंचायतीराज अधिनियम की 1994 व 1997 के तहत सख्त सजा प्रदान की जाएगी।
पंचायत की ओर से सार्वजनिक स्थानों पर ताश खेलने, नशा करने, गुटखा व खैनी जैसे उत्पादों के सेवन पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। इतना ही नहीं पंचायत ने जंगल व बागीचों में जानबूझकर आग लगाने वालों पर भी दण्ड व जुर्माने का प्रावधान कर दिया है।
ग्राम पंचायत के इन फैसलों की हर तरफ चर्चा हो रही है और जनहित के उठे इन निर्णयों की सराहना की जा रही है। नशे के खिलाफ शुरू की इस मुहिम के सकारात्मक परिणाम निकलेंगे, सभी को इसकी उम्मीद है। क्योंकि इस दौर में हर तरफ नशा ही नशा फैला है और खासकर युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा नशे की गर्त में फंसकर घर परिवार को तबाह कर रही है।
अब जरूरत है कि हर पंचायत इस तरह सख्ती से नशे पर नुकेल कसे और युवाओं को नशे की गर्त से बाहर निकलने में सहयोग करे। इससे हजारों परिवार बचेंगे और नशीले पदार्थों पर बर्बाद की जाने वाली करोड़ों की राशि विकास कार्यों में व्यय की जा सकेगी।