IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

15.5 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन भरवाईं-चिन्तपूर्णी-पक्का टिल्ला सड़क परियोजना का कार्य मई माह में होगा पूरा

एप्पल न्यूज़, शिमला

पावन  शक्तिपीठ  माता चिन्तपूर्णी  को जोड़ने बाले  15 . 300 किलो मीटर लम्बे  निर्माणाधीन  भरवाईं —चिन्तपूर्णी —पक्का टिल्ला सड़क परियोजना का कार्य  आगामी  मई माह में पूरा किया जायेगा  जिससे पावन स्थल में आने बाले लाखों श्रद्धालुओं तथा क्षेत्र के स्थानीय लोगो  को    सुब्य ब्स्थित  तथा बेहतरीन  यातायात ब्यबस्था  उपलब्ध करवाई  जा सकेगी।
 छिन्न मस्तिका धाम को जोड़ने बाली इस महत्वपूर्ण  सड़क परियोजना का निर्माण करने बाली ऐ एन एस कंस्ट्रक्शन  प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबन्ध निदेशक  महिन्द्र शर्मा ने बताया की  पवित्र स्थल को जोड़ने बाली सड़क के बिकास एवं सुद्रिकरण के निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्य मन्त्री जय राम ठाकुर ने पांच नवम्बर 2018  को रखा था।

इस सड़क निर्माण कार्य  के पूरा हो जाने से  इस सड़क पर लगने बाले ट्रैफिक जाम , सड़क अबिरोध आदि की समस्या का स्थाई समाधान होगा जिससे यातायात को सुचारु एवं नियमित रूप से चलाया जा सकेगा। उन्होंने कहा  इस सड़क परियोजना के पूरा हो जाने के बाद  मन्दिर में दर्शन के लिए आने बाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों  के अतिरिक्त नज़दीकी गाबों के  लगभग 13000 लोगो को लाभ मिलेगा जोकि अपनी रोज़ाना दिन चर्या के लिए इस सड़क का उपयोग करते हैं  तथा इससे क्षेत्र में   आब गमन   बढ़ने  से आर्थिक  गतिबिधियाँ  बढ़ेंगी।

ऐ एन एस कंस्ट्रक्शन  प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबन्ध निदेशक  श्री  महिन्द्र शर्मा ने बताया की इस सिंगल रोड को चौड़ा करने तथा सुद्रिकरण करने का  बिधिबत कार्य कम्पनी द्वारा फरबरी 2019 को शुरू किया गया था ताकि इसे डबल लेन में बदल कर बाहन चालकों को सुरक्षित   एवं सुचारु रूप यातायात ब्यबस्था  उपलब्ध करबाई  जा सके  तथा इस सड़क पर  ट्रैफिक रश के दौरान जाम आदि लगने बाले स्थलों की पहचान करके उन्हें सुधारा गया ताकि माता चिन्तपूर्णी में मुख्यता मेलों , नबरात्रों  तथा रश के दौरान श्रद्धालओं और स्थानीय लोगों को ट्रैफिक के समस्या से जूझना न पड़े /
लगभग 15 . 5 करोड़ रूपये की लागत से निर्माणाधीन इस सड़क परियोजना के अन्तर्गत परिवहन ब्यबस्था में सुधार ,यूजर सर्विसेज में बढ़ोतरी से बाहन चालकों का लगभग पचास प्रतिशतईंधन बचेगा तथा  यात्रा आधे समय में पूरी की जा सकेगी / चेयरमैन एवं प्रबन्ध निदेशक  श्री  महिन्द्र शर्मा ने बताया की इस निर्माण कार्य को समयबद्ध रूप में पूरा करने के लिए कंपनी ने युद्ध स्तर पर कार्य शुरू किया है तथा  अंतिम  चरण का कार्य सम्पन्न करने के लिए नबीनतम एवं भारी मशीनरी उपकरणों के अतिरिक्त लगभग 100 मज़दूरों /कारीगरों एवं  इंजीनिरियों   को लगाया गया है   ताकि इसे जल्दी से जल्दी पूरा किया जा सके ।

उनहोंने कहा की इस निर्माणाधीन सड़क के कार्य के लिए इस समय तीन प्रोक्लाइन / जे सी बी /दो विबरोरोलर , दो टैंडम रोलर , छह डम्पर सहित अन्य उपकरण लगाए गए हैं ताकि इसे अंतर राष्ट्रिय माप दण्डों के अनुरूप बनाया जा सके। उन्होंने कहा की  नबरात्रों /मेलों आदि के दौरान इस सड़क पर औसतन एक हज़ार बाहन चलते हैं जबकि सामान्य  सीजन में इस सड़क पर रोजाना लगभग तीन सौ बाहन चलते है। इस सड़क पर एक बाई पास तथा तीन पाइप कल्वेर्टस निर्मित किये गए हैं।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सेवादल ने ध्वजारोहण कर मनाया 'हिमाचल दिवस'

Thu Apr 15 , 2021
एप्पल न्यूज़, शिमला हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सेवादल प्रदेशाध्यक्ष अनुराग शर्मा के आदेशानुसार कांग्रेस सेवादल ने पार्टी कार्यालय राजीव भवन में ध्वजारोहण कर हिमाचल दिवस मनाया।पार्टी कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव वेद प्रकाश ठाकुर ने ध्वजारोहण कर, प्रदेश के इतिहास के बारे में कार्यकर्ताओं व स्वयंसेवकों को बताया। इस […]

You May Like

Breaking News