एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। जिसके चलते प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में सरकार ने 50 अतिरिक्त बैड लगाने के निर्देश दिए हैं।
वहीं आईजीएमसी प्रशासन ने लोगों से आने वाले 3 हफ्तों के लिए एहतियात बरतने को कहा है जिससे कि कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके।
मेडिकल स्टोर इंचार्ज डॉ राहुल गुप्ता ने कहा कि कोरोना की दूसरी वेब अभी पूरी तरह शुरू नहीं हुई है जिसके चलते उन्होंने लोगों से सतर्कता बरतने और नियमों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में अभी 127 कोरोना के मरीज दाखिल हैं।