IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

दुकानों में मूल्य सूची प्रदर्शित करना अनिवार्य, कुल्लू में रेट लिस्ट न लगाने व अधिक दाम वसूली पर 30 लोगों पर कार्रवाई

8

एप्पल न्यूज़, कुल्लू

 उपायुक्त डा. त्रचा वर्मा ने जिला के समस्त दुकानदारों से दुकानों के सामने वस्तुओं की मूल्य सूची प्रदर्शित करने को कहा है। ऐसा न करने पर कारवाई की जा सकती है। उन्होंने  जिला में दुकानदारों द्वारा सब्जियों व खाद्यान्नों की निश्चित मूल्य से अधिक वसूली को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में घरेलू गैस का उपयोग किसी हालत में नहीं किया जाना चाहिए। ऐसे संस्थानों में घरेलू गैस सिलेण्डरों का प्रयोग किए जाने पर माह मई के दौरान जिला भर में  कुल 162 दुकानों का निरीक्षण किया गया। इनमें से 30 रेट लिस्ट न लगाने तथा निर्धारित मूल्य से अधिक दामों पर वस्तुओं के बेचने के मामले पाए गए हैं और नियमानुसार कारवाई की जा रही है।


       उपायुक्त को अवगत करवाया गया कि दुकानों के निरीक्षण के दौरान 757 किलोग्राम सब्जियाॅं व फल, 29 किग्रा मीट, चिकन 32 किलोग्राम तथा 3 घरेलू गैस सिलेण्डर जब्त किए गए। उपरोक्त समस्त दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए गए हैं। जिला के समस्त दुकानदारों को निर्देश् दिए गए हैं कि वे जल्द अपनी दुकान में बिक्री की जाने वाली वस्तुओं की मूल्य सूची प्रदर्शित करना सुनिश्चित करें तथा निर्धारित लाभांश पर ही वस्तुओं का विक्रय करें, अन्यथा उनके विरूद्व हि. प्र. जमाखोरी व मुनाफाखोरी उन्मूलन आदेश, 1977 एवं हि.प्र. वस्तु मूल्यांकन आदेश, 1977 में प्रदत प्रावधानों के तहत कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। जिला के समस्त उपभोक्ताओं को सूचित किया गया है कि यदि किसी दुकानदार द्वारा उनसे ओवरचार्जिंग की जाती है, तो वह इसकी शिकायत दूरभाष संख्या 01902-222535 पर दर्ज करवा सकते हंै।

Share from A4appleNews:

Next Post

अन्नदाता को मोदी सरकार से बड़ी राहत , डीएपी पर सब्सिडी 140% बढ़ी, अब 1200 रुपये प्रति बोरी -अनुराग ठाकुर

Fri May 21 , 2021
एप्पल न्यूज़, ब्यूरो केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में अंतरराष्ट्रीय कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद डीएपी खाद के लिए सब्सिडी 500 रुपये प्रति बैग से, 140% बढ़ाकर 1200 रुपये प्रति बैग करने के ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत करते हुए इसे मोदी सरकार द्वारा अन्नदाता […]

You May Like

Breaking News