IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

1.36 किलोग्राम अफीम के साथ मलोखर बिलासपुर क्षेत्र का प्रमुख तस्कर गिरफ्तार

एप्पल न्यूज़, सुरेन्द्र जम्वाल बिलासपुर

जिला की एसआईयू टीम ने 1.36 किलोग्राम अफीम के साथ मलोखर क्षेत्र के प्रमुख तस्कर को गिरफ्तार किया। व्यक्ति अपनी कार में लाडाघाट से मलोखर की तरफ जा रहा था। कुछ ही दूरी पर एसआईयू टीम प्रभारी अनिल, राजेश ठाकुर, राकेश चंदेल व विनय कुमार ने नाकाबंदी कर कार (HP24D-1945) को रोकने का इशारा किया।

चालक मस्तराम पुलिस को देख कर घबरा गया, जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार से 1.36 किलोग्राम अफीम बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

डीएसपी राजकुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि 1.36 किलो ग्राम अफीम बरामद की गई। मामला दर्ज कर दिया गया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Share from A4appleNews:

Next Post

ढली में बनेगी 150 मीटर लंबी पैरलल सुरंग, नई ऑस्ट्रियन सुरंग तकनीक से होगा इस टनल का निर्माण

Sun Jun 27 , 2021
एप्पल न्यूज़, शिमलाजन समुदाय एवं पर्यावरण सुरक्षा के तहत शिमला स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत  ढली सुरंग के समानांतर हाईवे सुरंग निर्माण के कार्य के लिए लोगों के सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है। यह विचार उप-महापौर शिमला नगर निगम शैलेन्द्र चौहान ने ढली स्थित जनजातीय भवन में अधीक्षण अभियंता हिमाचल […]

You May Like