एप्पल न्यूज़, शिमला
आज सुबह करीब 6:30 बजे शिमला के लक्कड़ बाजार के समीप रुलदुभटा में भी एक घर की दीवार गिरने से 9 साल की बच्ची दीवार के नीचे दब गई।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह के समय बच्ची शौचालय गई हुई थी तभी अचानक दीवार गिर गई और बच्ची भी उस दीवार के नीचे दब गई।
जैसे ही बच्ची के दादा ने उसे देखा तो बच्ची को मलबे के नीचे से निकाल कर आईजीएमसी अस्पताल पहुँचाया गया। जहाँ बच्ची की हालत गम्भीर बताई जा रही है।
वीओ,,,हादसें की जानकारी मिलते ही वार्ड के पार्षद सजीव ठाकुर और प्रशासन के अन्य लोग भी जायजा लेने पहुँचे। पार्षद सजीव ठाकुर ने कहा कि यदि हादसा रात को होता तो ओर ज्यादा नुकसान हो सकता था। अभी सुबह भी काफ़ी नुकसान हुआ है ।
उन्होंने कहा कि एक बच्ची दीवार गिरने से घायल हुए है।अभी भी वहाँ 3 या 4 घरों को खतरा है। साथ ही उन्होंने कहा कि यहाँ सीवरेज का काम चला था और काफ़ी समय से चल रहा था ।ओर अभी तक पूरा नही हुआ।
वही स्थानीय निवासी ने बताया कि यहाँ काफ़ी बड़ा पानी का नाला आता था और काफ़ी समय से सीवरेज लाइन का काम चला था सीवरेज लाइन का काम करते हुए खुदाई ठीक से नही की गई थी और सारा पानी वही से जाता था जिस कारण दीवार कच्ची हो गई थी और ये हादसा सामने आया।