एप्पल न्यूज़, सुरेन्द्र जम्वाल बिलासपुर
बिलासपुर के नैनादेवी से कोलांवाला टोबा सड़क पर लगाए गए मील के पत्थरों व रैन सेल्टर्स पर खालिस्तान समर्थकों द्वारा वॉल राइटिंग के जरिये खालिस्तान समर्थन नारे लिखे जाने से पूरे इलाके में हड़कंप का माहौल है।
गौरतलब है कि शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर में 09 अगस्त से 16 अगस्त तक श्रवण अष्टमी मेले का आयोजन होना है जिसमें पंजाब, हरियाणा व उत्तर प्रदेश सहित देशभर से काफी संख्या में श्रद्धालु माँ नैनादेवी के दर्शनों के लिए आते है।
ऐसे में मेले से ठीक कुछ दिनों पहले खालिस्तान समर्थकों द्वारा नैनादेवी से कोलांबाला टोबा तक खालिस्तान जिंदाबाद, खालिस्तान की हद शुरू, खालिस्तान बिच तुहाड्डा स्वागत, रेफरेंडम 2021 सहित जॉइन एसएफजे लिखा होना किसी बड़ी साजिश की ओर संकेत करता दिखाई दे रहा है।
वहीं स्थानीय लोगों द्वारा कोट कहलूर पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी जिसके बाद पुलिस थाने में अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।
मामले की जानकारी देते हुए बिलासपुर डीएसपी राजकुमार ने बताया कि खालिस्तान समर्थकों द्वारा की गई वॉल राइटिंग के खिलाफ कोट कहलूर थाने में असमाजिक तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर रेलिवेन्ट सेक्शन में छनबीन की जा रही है।
आपको बता दें कि नैनादेवी से कोलांबाला टोबा तक खालिस्तान समर्थन के नारे लिखे जाने व हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को 15 अगस्त पर झंडा फहराने पर खालिस्तानियों की ओर से धमकी देने के बाद प्रदेश में जांच एजेंसियां सजग हो गयी है और इन सभी मामलों को लेकर प्रदेश की सीमाओं से लेकर जगह जगह नाके लगाकर चेकिंग की जा रही है.