IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय शिमला द्वारा पब्बर प्रदूषित नदी खंड से एक टन कचरा साफ किया

एप्पल न्यूज़, शिमला

हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय शिमला द्वारा 11 अगस्त को पब्बर प्रदूषित नदी खंड के जलग्रहण क्षेत्र में स्वच्छता अभियान।
हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय शिमला द्वारा एमसी रोहरू, जल शक्ति विभाग, एचआरटीसी रोहरू, बीडीओ रोहरू और बीडीओ जुब्बल जैसे हितधारकों के सहयोग से राज्य के पब्बर प्रदूषित नदी खंड के जलग्रहण क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया।


लगभग 1 मीट्रिक टन ठोस कचरा शिकारी खड्ड, डीडी नाला, माखी नाला, एचआरटीसी कार्यशाला, न्यू बस स्टैंड और रोहरू बाजार से प्रतिभागियों द्वारा एकत्र किया गया। एकत्रित कचरे को उचित निपटान के लिए एमसी रोहरू के लैंडफिल साइट पर भेजा गया।
सफाई अभियान के बाद बूचड़खाने रोहड़ू से निकलने वाले अपशिष्ट जल के उपचार के लिए एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (ETP) स्थापित करने के संबंध में जल शक्ति विभाग, एमसी रोहड़ू और अध्यक्ष स्लॉटर हाउस एसोसिएशन के साथ एक हितधारक की बैठक भी हुई।

बैठक के दौरान, यह निर्णय लिया गया कि जल शक्ति विभाग एमसी रोहरू को एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (ईटीपी) स्थापित करने के लिए अनुमान प्रदान करेगा, जो बदले में शहरी विकास विभाग से अपेक्षित अनुमोदन लेगा और उसके बाद जल शक्ति विभाग द्वारा ईटीपी स्थापित किया जाएगा। बड़ी संख्या में लोगों खासकर महिलाओं की भागीदारी इस अभियान के लिए बहुत प्रेरणादायक रही।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल विधानसभा में लहराया तिरंगा, साथ नहीं बल्कि कांग्रेस और भाजपा विधायकों ने अलग अलग लहराए झंडे

Wed Aug 11 , 2021
एप्पल न्यूज़, शिमला15 अगस्त को लेकर खालिस्तान समर्थकों से आ रही विधायकों को झंडा न फहराने की धमकियों को जवाब देने के लिए हिमाचल विधानसभा परिसर में विधायकों ने झंडा लहराया।लेकिन इसमें भी कांग्रेस और भाजपा के विधायक बंटे हुए दिखे।कांग्रेस विधायकों ने अलग झंडा लहराया और भाजपा विधायकों ने […]

You May Like

Breaking News