एप्पल न्यूज़, लाहौल स्पीति
हिमाचल प्रदेश के पहाड़ रुष्ट हो चुके हैं। लगातार बरपता कहर कुदरत के प्रकोप को का संकेत है। पहले किन्नौर और अब लाहौल स्पीति में भूस्खलन ने तबाही मचानी शुरू कर दी है।
लाहौल स्पीति के नालड़ा गांव के समीप चिनाब नदी की सहायक नदी चन्द्रभागा में पहाड़ी का एक बड़ा भाग टुटकर गिर जाने से नदी का बहाव रुक गया है। नदी ने वहां झील का रूप ले लिए है जो आगे तबाही मचा सकता है।
घटना शुक्रवार सुबह करीब 9 बजकर 20 मिनट की है। जहां अचानक पहाड़ी दरककर नदी में जा गिरी और पूरा बहाव रोक लिया। हालांकि अभी किसी तरह के जाना माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं लेकिन नदी का बहाव कभी भी कहर बनकर आगे के क्षेत्रों में तबाही मचा सकता है।
प्रशासन ने औकना मिलते ही नालड़ा गांव को एहतियातन खाली कर दिया है और नदी तट पर बसे गए के गांव को भी खाली करने के निर्देश दे दिए हैं।
राहत और बचाव के लिए NDRF की टीम को रवाना कर दिया है जबकि एक हेलीकॉप्टर को भेजने की भी व्यवस्था की जा रही है।
केबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक डॉ रामलाल मारकंडा ने प्रशासन व लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रमुख एसके मोकटा ने बताया कि नदी से मात्र 10 से 15 प्रतिशत पानी ही निकल पा रहा है। यहाँ नदी ने झील का रूप ले लिया है। हवाई सर्वेक्षण की व्यवस्था की जा रही है। NDRF की टीम भी पहुंचने वाली है। उन्होंने प्रशासन से सामान का भंडारण करने के निर्देश दिए गए हैं।