एप्पल न्यूज़, रंजू जम्वाल बिलासपुर
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे 205 स्थित बिलासपुर के गंभरपुल के समीप बीते कुछ दिनों से लापता पर्यटकों की आल्टो कार गहरी खाई से बरामद हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पर्यटक हरियाणा के कैथल के रहने वाले बताए जा रहे है जो मनाली के लिए रवाना हुए थे मगर बीते 02-03 दिनों से उनका कोई आता पता ना होने पर उनके परिजनों ने स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई जहां से स्वारघाट में शिकायत पहुंची।

फोन ट्रेस करने पर पर्यटकों की लोकेशन सामने आई जिसके बाद गंभरपुल के समीप जब ट्रैफिक पुलिस कमर्चारी अजय कुमार ने नजर घुमाई तो उसे एक कार गहरी खाई में गिरी दिखाई दी जिसकी सूचना उसने स्वारघाट पुलिस को दी और पुलिस टीम ने खाई में उतरकर कार कप देखा।
कार के अंदर 03 लोग व बाहर 01 व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था जिसे निकालकर उन्होंने पोस्टमार्टम के लिए बिलासपुर जिला अस्पताल भेज दिया और उनके परिजनों को सड़क हादसे की जानकारी भी दी।
वहीं घटना की जनकारी देते हुए ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी अजय कुमार ने बताया कि सड़क हादसे का शिकार इन लोगों से बीते कुछ दिनों से उनके परिजन संपर्क नहीं कर पा रहे थे जिनकी शिकायत के बाद आज आल्टो कार चालक सहित 04 लोगों का शव बरामद हुआ है जिन्हें अस्पताल भेज दिया गया है।