एप्पल न्यूज़, शिमला
शिमला ग्रामीण की खटनोल पंचायत के सनाहू गांव निवासी यशपाल पुत्र स्वर्गीय हुक्मी राम की गांव में बने सिंचाई के सार्वजनिक टैंक में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यशपाल टैंक में पानी भर रहे थे कि अचानक फिसलकर सीधा टैंक में जा गिरे और दुर्घटनावश मृत्यु हो गयी।
यशपाल पेशे से मजदूर थे और परिवार में इकलौते कमाने वाले पुरुष थे। परिवार में वो पत्नी शारदा 34 वर्ष, माँ रामकली 66 वर्ष, 2 छोटे बच्चे सान्वी 7 वर्ष और अवनीत 1 वर्ष को दुर्भाग्यवश छोड़ कर चले गए।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यशपाल बहुत ही नेक और मेहनती इन्सान थे। अब परिवार के पास कोई भी कमाई का साधन नहीं है।
ग्रामीणों ने सरकार और शिमला ग्रामीण के विधायक से अपील की है कि परिवार को तत्काल राहत प्रदान की जाए और उनकी पत्नी शारदा को रोजगार का प्रबंध किया जाए।