HRTC पीसमील कर्मचारी अनिश्चतकालीन टूल डाउन स्ट्राइक पर, बोले- मंत्री व प्रबंधन दे रहा झूठे आश्वासन

एप्पल न्यूज़, शिमला

हिमाचल पथ परिवहन निगम में कार्यरत पीस मील वर्कर टूल डाउन हड़ताल पर बैठ गए हैं। शिमला में भी कर्मचारियों ने वर्कशाप में काम बंद कर दिया है। इन्होंने मांग की है कि जब तक उनको अनुबंध पर नही लिया जाता तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी।

हिमाचल प्रदेश पीसमील वर्कर कर्मचारी मंच के महासचिव एच के शर्मा ने बताया कि अगस्त में भी कर्मचारियों को अनुबंध पर करने की मांग को लेकर टूल डाउन हड़ताल की थी।

17 अगस्त से 24 अगस्त तक चली हड़ताल को परिवहन मंत्री और निगम प्रबंधन के आश्वासन के बाद वापस लिया गया था। लेकिन मंत्री और प्रबंधन का आश्वासन झूठा निकला है।

ऐसे में पीस मील वर्कर खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज से पूरे प्रदेश में पीसमील वर्कर अनिश्चितकालीन टूल डाउन स्ट्राइक पर है।

Share from A4appleNews:

Next Post

CM ने धर्मपुर क्षेत्र में 381 करोड़ की 96 परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए

Mon Nov 29 , 2021
धर्मपुर में लोक निर्माण विभाग का वृत कार्यालय खोलने व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मण्डप को स्तरोन्नत कर 50 बिस्तर का अस्पताल बनाने की घोषणा की एप्पल न्यूज़, मंडी मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण और राज्य के प्रत्येक क्षेत्र का चहंुमुखी […]

You May Like

Breaking News