IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

IGMC के न्यू OPD ब्लॉक के टॉप फ्लोर में बनी कैंटीन में लगी भयानक “आग”- हर ओर धुंआ

एप्पल न्यूज़, शिमला

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के आईजीएमसी अस्पताल के न्यू ओपीडी ब्लॉक के टॉप फ्लोर में कैंटीन में सुबह अचानक आग लग गई।

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है न्यू ओपीडी ब्लॉक फिलहाल बंद है।

आईजीएमसी के एमएस डॉक्टर राहुल राव ने बताया कि आग की यह घटना सुबह 8:45 बजे के करीब की है। आग पर अग्निशमन विभाग व आईजीएमसी ने काबू पा लिया है।

इस अग्निकांड से कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने मरीजों से आग्रह किया है कि वह इमरजेंसी में अपना चेकअप करा सकते हैं।

आग के कारण न्यू ओपीडी में धुआं है। एक से डेढ़ घंटे बाद यह स्पष्ट हो पाएगा कि न्यू ओपीडी को आज मरीजों के लिए खोला जाएगा या नहीं।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल IGMC की न्यू OPD में लगी आग में 60 लाख स्वाहा, छोटी सी लापरवाही पड़ी भारी

Thu Apr 27 , 2023
एप्पल न्यूज़, शिमला हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में सुबह आग लग गई। जिससे अफ़रतफ़री मच गई। IGMC बनी ओपीडी के टॉप फ्लोर में बनी कैंटीन में आग लगी. जिसमें देखते ही देखते पूरी मंजिल को राख के ढेर में तब्दील कर दिया। सूचना मिलने के बाद पहुंची […]

You May Like