एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व एसएफआई छात्रों हुई खूनी झड़प के बाद दोनों दलों ने किया शक्ति प्रदर्शन। खूनी झड़प के दौरान कई छात्रों को चोटें आई है। जिसके बाद घायल छात्रों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। स्थिति के सामान्य बनने तक विश्वविद्यालय में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है व मामले की जांच शुरू कर दी है।
कार्यकारी पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस कोविश्वविद्यालय में हुई हिंसा की घटना के बारे में जानकारी प्राप्त हुई थी जिसके चलते पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और उचित कार्रवाई अमल में लाई गई। मामला शांत कराकर हुए पुलिस ने मामले पर कार्यवाही करना आरंभ कर दिया है।
साक्षी वर्मा ने कहा की आपसी हिंसा में कुछ छात्रों को चोटे आई हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। तनाव को देखते हुए दोबारा विश्वविद्यालय में हिंसा न हो उसको लेकर फिलहाल विश्वविद्यालय में पुलिस बल तैनात रहेगा तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बाइट,,,साक्षी वर्मा कार्यकारी पुलिस अधीक्षक शिमला