एप्पल न्यूज़, सीआर शर्मा आनी
जिला कुल्लू के आनी उपमंडल के चलात्थर गांव में शनिवार देर रात को आग लगने से काष्ठकुणी शैली से निर्मित 14 कमरों का मकान जलकर राख हो गया है। आग लगने सेलाखों रुपये के नुकसान हुआ है। आग करशैइगाड के चलात्थर में करीब 11 बजे के आस पास पेश आई। जब सभी लोग सोए हुए थे।
मकान ज्ञान चंद निवासी चलात्थर डाकघर डुहाड तहसील आनी का है। मकान में दुकान का के सामान का स्टोर रखा था। शनिवार को अचानक आग की घटना पेश आई जिस कारण मकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
इंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि मकान में चौकीदार भगत राम रह रहा था। वह भी शनिवार को सोया था कि अचानक गांव के देवेंद्र और प्रताप ने मकान से धुंआ उठता देखा तो उसने चौकीदार को जगाया।
इसके बाद दोनों ने ग्रामीणों को भी सूचित किया और मौके पर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग ने मकान को अपनी चपेट में ले लिया था। आग के भयानक रूप ने पूरे मकान को राख के ढ़ेर में तबदील कर दिया।
आग लगने से मकान में तीन बैड सहित 15 बिस्तर और दुकान का सामान जिसमें बर्तन रखे थे इसमें पीतल के बर्तन सहित करीब 20 लाख से अधिक का सामान रखा था सब जलकर राख हो गया।
उधर आग लगने की सूचना फौरन दमकल विभाग और पुलिस को दी गई है। उधर प्रशासन की ओर से तहसीलदार दलीप शर्मा ने बताया कि आग लगने से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए राजस्व पटवारी को मौका पर भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवार को प्रशासन की ओर से जल्द फ़ौरी राहत प्रदान की जाएगी।