IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

हिमाचल विधानसभा में CM जयराम ठाकुर द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष का बजट पेश किया जा रहा है, पेंशन बढ़ी देखें मुख्य बिंदु

एप्पल न्यूज़, शिमला

गृहणी सुविधा योजना में तीन नए मुफ्त सिलेंडर मिलेंगे
प्रदेश में आगामी रबी सीजन में 4 नई अनाज मण्डिया रामपुर, ऊना बिलासपुर कांगड़ा।में स्थापित की जाएगी
प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना में 2022 23 के बजट में 1500 करोड़ का बजट प्रवधान
प्राला मंडी में 60 करोड़ 93 लाख करोड़ की लागत से कोल्ड स्टोर स्थापित किया जाएगा
जाएका चरण 2 में 13 मार्किट यार्डों पर 31 करोड़ खर्च किये जायेंगे
कृषि क्षेत्र के लिए 583 करोड़ का प्रवधान
पुष्प क्रांति योजना पर 11 करोड़ व्यय होगा
बागवानी के लिए 540 करोड़ रुपये का प्रावधान

120 नई ट्राउट मछली इकाईयों की स्थापना की जाएगी

दूध खरीद मूल्य 2 रुपये लीटर की वृद्धि

गौ वंश की रक्षा के।लिए बनाया जाएगा कड़ा कानून

गौ सदनों में अनुदान पांच सौ से सात सौ किया गया

पुर्नविवाह करने वाले दम्पति को विवाह करने पर 65,000 मिलेंगे।

सभी के लिए पेंशन बिना आय सीमा के आयु सीमा 60 वर्ष की।

60 सके 69 को 700 से बढ़कर 1000 रुपये व विशेष को 1000 से बढाकर 1150 रुपये करने की घोषणा

70 वर्ष से ऊपर और दिव्यांगों को 1500 से बढ़ाकर 1700 करने की घोषणा

कॉर्पोरेशन सके लिए लोन का निपटारा वन टाइम सेटलमेंट से किया जाएगा

जिला परिषद को 15000 प्रति माह

उपाध्यक्ष को 10 हजार प्रति माह

सदस्य को 6000 मानदेय मिलेगा

BDC अध्यक्ष को 9000

BDC उपाध्यक्ष को 6550

BDC सदस्य को 5550 रुपये प्रति माह मानदेय की घोषणा की

प्रधान ग्राम पंचायत को 5550 रुपये

उपप्रधान को 3500 रुपये

ग्राम पंचायत सदस्य को 350 रुपये प्रति बैठक मिलेगा।

SHG महिला सहायता समुहों को रिवोल्विंग फंड में 25000 रुपये प्रति25 करोड़ की राशि दी जाएगी।

सभी सखियों का मानदेय 350 रुपये प्रतिदिन करने की घोषणा की

SHG को सभी जिलों में 4% से लोन दिया जाएगा बाकी राज्य सरकार वहन करेगी

शहरी निकायों के लिए 187 करोड़ का प्रावधान

महापौर नगर निगम को 15000 प्रति माह मानदेय

उप महापौर को 10000

पार्षदों को 6050 मानदेय की घोषणा

नगर परिषद अध्यक्ष को 8000 रुपये प्रति माह मानदेय

उपाध्यक्ष को 6500

पार्षदों को 3000 रुपये प्रति माह मानदेय की घोषणा

नगर पंचायत प्रधान को 6500

उपप्रधान को 5000

सदस्य को 3000 मानदेय की घोषणा की गई।

शहरी विकास के लिए 713 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

शोधार्थियों के लिए शोध प्रोत्साहन योजना शुरू होगी

BEd, शास्त्री और हिंदी को TGT पदनाम दिया जाएगा।

4 नई ITI खुलेगी

कौशल आपके द्वार योजना शुरू होगी

20 हजार लकड़ी के खम्बे बदले जायेगें

हिमाचल प्रदेश की स्वास्थ्य योजना हिमकेयर कार्ड के नवीनीकरण की अवधि को एक वर्ष से बढ़ाकर तीन वर्ष करने की घोषणा

आगामी वित्त वर्ष में 8 नए बस अड्डे बनेंगे

Share from A4appleNews:

Next Post

ब्रेकिंग- बजट में पंचायतीराज और शहरी निकाय प्रतिनिधियों के मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा, जानें अध्यक्ष प्रधान को कितना मिलेगा

Fri Mar 4 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमला हिमाचल विधानसभा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आगामी वित्त वर्ष के बजट में पंचायतीराज और शहरी निकाय के सभी प्रतिनिधियों के मानदेय में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। शहरी निकाय प्रतिनिधियों का मानदेय महापौर नगर निगम को 15000 प्रति माह मानदेय उप महापौर को 10000 पार्षदों […]

You May Like

Breaking News