IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

हिमाचल विधानसभा में विपक्ष ने CM पर लगाया असंसदीय भाषा के प्रयोग का आरोप, किया वाकआउट नारेबाजी

IMG-20251111-WA0008
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, शिमला

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में सोमवार को विधायक जगत सिंह नेगी ने सीएम जयराम के खिलाफ असंसदीय शब्दों के इस्तेमाल का आरोप लगाया और सदन से नारेबाजी करते हुए वाकआउट कर दिया। इस दौरान विपक्ष ने जेइया मामा मानदा नेंई, कर्मचारी की शुणदा नहीं नारा भी लगाया।

इससे पहले विधायक जगत सिंह नेगी ने प्रश्नकाल के बाद सदन में कहा कि गत पांच मार्च को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उनके खिलाफ असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया।

ऐसे शब्दों को रिकॉर्ड से हटाया जाए। ऐसे शब्दों को सदन में इस्तेमाल न किया जाए। इस पर अध्यक्ष विपिन परमार ने कहा कि रिकॉर्ड देखकर असंसदीय शब्दों को हटा दिया जाएगा। लेकिन विपक्ष नही माना और सदन से नारेबाजी करते हुए बाहर चला गया।

,मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष बेवजह सदन से वाकआउट कर रहा है। बजट पर महत्वपूर्ण चर्चा चली है अच्छा होता कि विपक्ष सदन में सार्थक चर्चा करते।

विपक्ष लगातार अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है ऐसे में जब हमने कुछ कहा तो उन्हें बुरा लग रहा है। उन्होंने कहा कि सदन में उन्होंने किसी प्रकार की असंसदीय भाषा का प्रयोग नही किया है।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल शिक्षक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने CM से की भेंट, शिक्षकों की लम्बित मांगों को पूरा करने के लिए जताया आभार

Mon Mar 7 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमलामुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से हिमाचल प्रदेश विधानसभा परिसर शिमला में हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार और महामंत्री डॉ. मामराज पुंडीर के नेतृत्व में भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षकों की लंबित मांगों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त […]

You May Like

Breaking News