एप्पल न्यूज़, संदीप शर्मा भावानगर
किन्नौर जिले के भावानगर के निकट लुतुक्सा में जिस नेपाल मूल की नाबालिग छात्रा की हत्या हुई थी। उस स्कूल के स्कूली छात्र-छात्राओं और अभिवावकों ने भावानगर स्थानीय बाजार होते हुए दूर्गा मंदिर तक मौन कैंडल मार्च निकाल कर की आत्मा उसकी शांति के लिए प्रार्थना की।
भावानगर बस स्टैंड के पास रेन शल्टर में उसकी फोटो रख कर पुष्प अर्पित कर कैंडल जलाए। और उसकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट तक मौन व्रत रखा।
स्कूल के प्रधानाचार्य राम लाल नेगी ने प्रशासन से मांग की है कि जिस युवक ने उनके स्कूल की नाबालिग छात्रा का कत्ल किया है उस युवक को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना फिर न हो।
साथ ही उन्होंने कहा कि वह छात्रा भी अन्य स्कूली छात्राओं की तरह पढाई और खेलों के प्रति गहरी रूचि रखती थी। और उसके चेहरे पर सदैव मुस्कान हुआ करती थी ।
उसकी हत्या होने से स्कूल छात्र- छात्राओं और पूरे स्टाफ को गहरा सदमा लगा है।