एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में विपक्ष लगातार हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच की मांग कर रहा है। विपक्ष को सीबीआई की जांच पर भरोसा नहीं है। इस पर सीएम ने कांग्रेस पर पलटवार किया है।
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि जैसे ही मामला उनके ध्यान में आया उन्होंने तुरंत एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। इस मामले से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
कांग्रेस पहले सीबीआई की जांच की मांग कर रही थी अब जब जांच सीबीआई को दे दी गई है तब वह राजनीतिक मकसद से कुछ और कह रहे हैं।
कांग्रेस इससे राजनीतिक मकसद हासिल करना चाह रही हैं। उन्होंने कहा कि जब तक सीबीआई जांच शुरू नही करती तब तक एसआईटी अपना काम कर रही है जो भी दोषी होंगे सब सलाखों के पीछे होंगे।