एप्पल न्यूज़, सीआर शर्मा आनी
प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आनी दौरे के दौरान आनी के मशहूर शहनाई वादक हुकम चन्द संगील द्वारा लिखित पुस्तक “माँ बाड़ी दुर्गा की महिमा” का विधिवत विमोचन किया।
उन्होंने इस मौके पर पुस्तक के प्रकाशन के लिए लेखक हुकम चन्द संगील को बधाई दी और कहा कि हमारा ग्रामीण समाज देवी देवताओं की आस्था व मान्यता पर आधारित है। ऐसे में धार्मिक संस्कृति के संरक्षण में पुस्तकों का विशेष महत्व है।
बता दें कि आदि शक्ति माता बाड़ी दुर्गा का प्राचीन मंदिर ज़िला कुल्लू व जिला मंडी की सरहद पर बाड़ी नामक स्थान पर और इसकी कोठी सीमांत क्षेत्र छखाना में है।
माता की महिमा पर लेखक हुकम चन्द संगील द्वारा लिखित पुस्तक में देवी माता बाड़ी दुर्गा के इतिहास.मेले.परम्परा तथा.देवरीति का उल्लेख किया गया है।
वहीं पुस्तक में पीपल के वृक्ष की पूजा.देवी अम्बिका माता व आउटर सिराज के देवी देवताओं के भजन. सहित धार्मिक मान्यता की बहुत सारी देव रीति का शोध किया गया है।