IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

कांग्रेस विधायकों पर पार्टी छोड़ने के लिए BJP के बड़े नेता और CM डाल रहे दवाब, भाजपा कोई भी हथकंडा अपना ले, उसकी चुनावों में हार तय- नरेश चौहान

एप्पल न्यूज़, शिमला

हिमाचल कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा है कि भाजपा सरकार प्रदेश में अपनी हार को देखते हुए कांग्रेस विधायकों पर पार्टी ज्वाइन करने के लिए दवाब डाल रहे हैं। शिमला में एक प्रैस कांफ्रेंस में नरेश चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर स्वंय कांग्रेस विधायकों को पार्टी छोड़कर भाजपा में आने के लिए दवाब डाल रहे हैं।

कांग्रेस विधायक अनिरूद्ध सिंह ने बीते दिनों मीडिया के सामने आकर इसका खुलासा खुद किया। यही नहीं कांग्रेस के कई अन्य विधायकों को भी भाजपा ज्वाइन करने के लिए प्रलोभन के साथ-साथ जांच एंजेसियों का डर दिखाया जा रहा है।

भाजपा के अपने सर्वे में हार रही जयराम सरकार

नरेश चौहान ने कहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं और पार्टी ने जो सर्वे करवाया है, उनमें साफ है कि जयराम सरकार चुनावों में हार रही है। इसके चलते भाजपा के बड़े नेता और स्वंय मुंख्यमत्री कांग्रेस विधायकों को तोड़ने के लिए भारी दवाब बना रहे हैं। लेकिन कांग्रेस विधायक इसके डरने वाली नहीं।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने पूरे देश में यह स्ट्रैटजी अपना रखी है। कई राज्यों में मोदी सरकार ने विधायकों की खऱीद फरोक्त प्रलोभन और डर दिखाकर की है। लेकिन हिमाचल में ऐसा होने वाला नहीं।

हिमाचल की जागरूक जनता भी भाजपा के इस एजेंडे को समझ चुकी है और वह उसको सता से बाहर करने की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि अगर जयराम सरकार ने पांच सालों में काम किए होते तो उसको आज यह नौबत नहीं आती।

जनता का पैसा भाजपा के चुनावी प्रचार पर बहा रही सरकार

कांग्रेस नेता ने कहा कि हिमाचल की स्थापना के 75 साल के कार्यक्रमों के नाम पर जयराम सरकार चुनावी रैलियां और कार्यक्रम कर रही हैं।

प्रदेश में 60-70 करोड़ रुपए इन कार्यक्रमों पर खर्च किए जा रहे हैं। जनता के इस पैसे को उसके विकास पर खर्च करने की बजाए भाजपा अपनी चुनावी प्रचार में खर्च कर इसका दुरूपयोग कर रही है।

2017 में किए वादे भाजपा ने पूरे नहीं किए

नरेश चौहान ने कहा है कि भाजपा ने बीते चुनावों में अपने घोषणा पत्र में प्रदेश की जनता से बड़े-बड़े वादे किए थे, इनको पूरा न कर जयराम सरकार ने लोगों से धोखा किया है। आज सरकार से हर वर्ग परेशान है।

कर्मचारी बीते एक साल से ओपीएस और अन्य मांगों को लेकर आंदोलन पर है। सेब बागवानों को भी सड़कों पर उतरने को विवश होना पड़ा है।

जयराम सरकार ने 2020 में सब्सिडी खत्म कर खादें और दवाएं मंहगी कर फसल की लागत बढ़ाने का काम किया है। इसके चलते इस बार बागवानों को सेब की लागत भी नहीं मिली।

प्रधानमंत्री ने भी वादे पूरे नहीं किए

कांग्रेस नेता ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल आकर 2014 में हिमाचल में टूरिज्म बढ़ाने के लिए कदम उठाने, सेब पर आयात शुल्क 100 फीसदी करने, किसानों की आय दुगनी करने सहित कई झूठे वादे किए।

इनमें एक भी वादा पूरा नहीं किया। अब चुनावी बेला में  एक के बाद एक हिमाचल का दौरे कर रहे हैं। अब तक आधा दर्जन से अधिक के दौरों के दौरान प्रधानमंत्री ने कोई आर्थिक पैकेज हिमाचल को नहीं दिया। इससे पता चलता है कि नरेंद्र मोदी हिमाचल को कितनी अहमियत देते हैं।

कर्ज लेकर फिजूल खर्ची कर रही जयराम सरकार  

नरेश चौहान ने कहा कि जयराम सरकार हर माह कर्ज ले रहे हैं। अकेले जयराम सरकार अब तक 25 हजार करोड़ से अधिक का कर्ज अब तक ले चुकी है। यह कर्ज विकास कार्यों पर खर्च करने की बजाए फिजूल खर्ची पर जयराम सरकार बहा रही है।

उन्होंने कहा कि जयराम सरकार अब तक लिए कर्ज पर श्वेत पत्र जारी कर जनता को यह बताए कि इसका इस्तेमाल कहां-कहां किया गया।

सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए भी कोई कदम नहीं उठाए। यही वजह है कि हिमाचल में 14 लाख से ज्यादा बेरोजगार  हो गए हैं और हिमाचल की बेरोजगारी दर देश में सबसे ज्यादा है।

उन्होंने कहा कि इस पर भी जयराम सरकार को श्वेतप्तर जारी कर यह बताना चाहिए कि हिमाचल में कितने युवाओं को, कहां-कहां रोजगार दिया गया।  

हंसराज का आचारण आपतिजनक, सरकार करे जांच

नरेश चौहान ने बीते दिनों विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज के वायरल हुए ओडियो पर कहा कि उनका आचारण संवैंधानिक पद के अनुरूप नहीं है।

एक प्रिंसिपल के साथ जिस तरह का दुर्वयवहार किया गया और जिस तरह की भाषा शैली का इस्तेमाल हंसराज ने किया, वह निंदनीय है।

उन्होंने कांग्रेस की ओर से मांग की कि इसकी जांच की जाए। अगर वे दोषी पाए जाते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाए। यह पहला मौका नहीं है। इससे पहले भी वे इस तरह का आचरण कर चुके हैं।

Share from A4appleNews:

Next Post

चुनावों में BJP के सामने टक्कर में नहीं कोई, भाजपा फिर से बनाएगी हिमाचल में सरकार- मीनाक्षी लेखी

Sun Oct 2 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमला प्रदेश में चुनाव का शंखनाद हो गया है। बीजेपी से बड़े नेता प्रदेश में आकर सरकार की उपलब्धियों का बखान करने में लगे हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर प्रदेश सरकार की नीतियों को बताते हुए महिलाओं के […]

You May Like

Breaking News