एप्पल न्यूज़, सीआर शर्मा आनी
एससीईआरटी सोलन के सौजन्य से कुल्लु में जिला स्तरीय लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन जमा दो स्कूल मंगलोर में हुआ। जिसमें जिले के ब्लॉक स्तर पर विजेता प्रतिभागी स्कूलों के छात्रों द्वारा बहेतरीन प्रस्तुति पेश की ।
निर्णायक मंडल ने अपने स्पष्ट निर्णय के आधार पर आदर्श जमा दो विद्यालय आनी को राष्ट्रीय लोकनृत्य प्रतियोगिता का जिला स्तर पर विजेता घोषित किया।
इस प्रतियोगिता में लोकनृत्य और नाटक को शामिल किया है।जिला स्तर पर लोकनृत्य में आदर्श विद्यालय आनी के छात्रों ने प्रथम स्थान हासिल किया है ।
इसके उपरांत आगामी दिनों में राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेना है । इसकी सूचना विद्यालय से प्रतिभागी छात्रों के साथ गए अध्यापक आशा देवी और गिरधारी लाल ने दी।
आदर्श विद्यालय के शिक्षको और गैर शिक्षको ने विजित छात्रों और प्रतियोगिता में बहेतरीन प्रदर्शन करवाने के लिए सभी सहयोगी शिक्षको को बधाई दी।
आदर्श विद्यालय के प्रधानाचार्य अमर चंद चौहान ने सभी विजयी छात्रों और शिक्षको को बधाई देकर राज्य स्तर की प्रतियोगिता में अब्बल रहने के लिए मनोबल बढ़ाया।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अनिवार्य रूप से किसी एक कक्षा के छात्रों का भाग लेना जरूरी है। आदर्श विद्यालय आनी की कक्षा नोवी के छात्र ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और विजय लेकर विद्यालय का नाम पिछले कुछ वर्षों से विजित रहने की रीत को बरकरार रखा।