IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

निथर में लगी पौष्टिक एवं पारम्परिक व्यंजनों की प्रदर्शनी, पोषण माह के तहत किया गया आयोजन

एप्पल न्यूज़, निरमण्ड
महिला एंव विकास विभाग द्वारा एक सितंबर से शुरू किए गए पोषण माह के तहत जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन प्रतिदिन आंगनवाड़ी स्तर पर किया जा रहा है। गत दिनों बाल विकास परियोजना निथर के अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र चेबड़ी में वृत स्तरीय पोषण माह मनाया गया।

पोषण माह के आयोजन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न पौष्टिक एंव पारम्परिक व्यंजनो की प्रदर्शनी लगाकर पौष्टिक आहार के प्रति जागरुक करने का प्रयास किया गया और सही पोषण देश रोशन का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित रहे आयुर्वेदिक विभाग से आए श्री नील चन्द ने महिलाओं को स्वास्थ्य , पोषण, कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए रणनीति व एनिमीया के बारे में जानकारी दी।

खण्ड समन्वयक पोषण अभियान भुपेन्द्र कुमार द्वारा प्रथम 1000 दिन की महत्वता , उपरी पोषाहार और मॉं व बच्चे के लिए पोषण की आवश्यकता की जानकारी दी ।

पर्यवेक्षक वृत निथर सुनील कुमार द्वारा बच्चो एंव महिलाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी ।
इस जागरुकता कार्यक्रम में आयुर्वेदिक विभाग से आए श्री नील चन्द, पर्यवेक्षक वृत निथर सुनील कुमार, खण्ड समन्वयक पोषण अभियान भुपेन्द्र कुमार , आशा कार्यकर्ता घरोली, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं वृत निथर , महिला मण्डल की महिलाएं मौजूद रही।
सही पोषण देश रोशन

Share from A4appleNews:

Next Post

SJVN ने अपने कर्मचारियों की वेलनेस को सुनिश्चित करने के लिए कार्यशाला का किया आयोजन

Tue Oct 4 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमला गीता कपूर, निदेशक (कार्मिक), एसजेवीएन ने अतुल्य एसजेवीएन @ 35 पहल के तहत शिमला में कंपनी के मुख्यालय में कर्मचारियों के लिए आयोजित वेलनेस कार्यशाला का उद्घाटन किया। कार्यशाला का संचालन ललित कपूर, लाइफस्टाइल एंड वेलनेस कोच द्वारा किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य अच्छे स्वास्थ्य को बनाए […]

You May Like

Breaking News