IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

क्रिसमस व नववर्ष पर शिमला शहर में उन्हीं छोटी गाड़ियों को मिलेगा प्रवेश, जिनके पास होटल की बुकिंग, टुटीकंडी बाईपास से मिलेगी शटल बस सेवा

के लिए जिला प्रशासन ने जारी की हिदायतें

शिमला, 24 दिसंबरः क्रिसमस व नववर्ष के अवसर पर शिमला शहर व साथ लगते क्षेत्रों में यातायात प्रबंधन बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन शिमला ने कुछ हिदायतें जारी की हैं।

प्रशासन ने कसुम्पटी, पंथाघाटी, मैहली, ढली, मशोबरा, नालदेहरा व कुफरी के स्थानीय निवासियों से आग्रह किया जाता है कि क्रिसमस व नववर्ष के अवसर पर सोलन व चंडीगढ़ की तरफ जाने और शिमला की ओर आने के लिए शोघी-मैहली व ढली बाईपास का प्रयोग करें ताकि इस दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने सोलन से शिमला की ओर आने-जाने वाले पर्यटकों से आग्रह किया है कि वह अगर कसुम्पटी, पंथाघाटी, मैहली, ढली, मशोबरा, नालदेहरा व कुफरी की तरफ जाना चाहते हैं, तो शोघी-मैहली बाईपास का प्रयोग करें।

उन्होंने कहा कि भारी पर्यटक वाहन व बस में आने वाले पर्यटक अपने वाहनों को आईटीबीपी चौक से तारा देवी के बीच पार्क करें। वहीं छोटे वाहनों से आने वाले पर्यटक अपने वाहनों को टुटीकंडी पार्किंग में पार्क करें।

उन्होंने कहा कि पर्यटकों की शिमला शहर में आवाजाही के लिए हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम नियमित रूप से तारादेवी व टुटीकंडी बाईपास से शटल सेवा की सुविधा प्रदान करेगा।

जिलाधीश शिमला ने कहा कि क्रिसमस व नववर्ष के अवसर पर शिमला शहर में केवल उन्हीं छोटे वाहनों को प्रदेश दिया जाएगा, जिनके पास होटल की बुकिंग की पुष्टि होगी।

आदित्य नेगी ने सभी स्थानीय लोगों व पर्यटकों से अनुरोध किया जाता है कि क्रिसमस व नववर्ष के अवसर पर सड़क के किनारे कोई भी वाहन पार्क ना करें और शिमला को जाम से बचाने में सहयोग दें।

Share from A4appleNews:

Next Post

विशाल हृदय सम्राट, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर शिमला में भाजपा नेताओं ने की पुष्पाजंलि अर्पित

Sun Dec 25 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमला भाजपा श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाती है इस उपलक्ष में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, मंगल पांडे, सतपाल सत्ती विपिन परमार, रणधीर शर्मा, त्रिलोक जम्वाल, राकेश जम्वाल और अन्य भाजपा […]

You May Like