राजधानी शिमला सहित प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रूक-रूक का बर्फबारी का दौर जारी है। शिमला और आस-पास के क्षेत्रोंमें भी बीती रात को हल्की बर्फबारी हुई है। अभी यहां मौसम बादलों से घिरा है।
राजधानी शिमला, कुफरी, नारकंडा, कुल्लू, मनाली, कल्पा, डलहौजी सहित ऊंचाई वालेक्षेत्रों में बर्फबारी हुई है जबकि निचले क्षेत्रों में हुई बारिश लोगों कोसूखे की स्थिति से काफी राहत मिली है। बर्फबारीके चलते जनजीवन भी प्रभावित हुआ है।
प्रदेश में 3 नेशनल हाइवे के साथ ही 200 सेज्यादा सड़कें यातायात की आवाजाही के लिए बाधित हुई हैं। मौसम विभाग ने आजभी मध्यम से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक रुक कर बर्फ और मैदानी क्षेत्रों में कहींकहीं पर बारिश की संभावना जताई है।
कुल्लू में बीती रात पर्यटन नगरी मनाली में 6 इंच से अधिक हिमपात हुआ है जबकि सोलंगनाला,धुंधी, कोठी व पलचान सहित रोहतांग व जलोड़ी दर्रे पर भी भारी हिमपात हुआहै।