IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

फसल विविधीकरण को दिया जाएगा बढ़ावा: चंद्र कुमार

IMG-20251111-WA0008
previous arrow
next arrow


एप्पल न्यूज़, शिमला

कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने कृषि विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि विभाग के अधिकारी और कर्मचारी दूरदर्शिता व नई सोच के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के दृष्टिगत विभाग द्वारा क्लस्टर सिस्टम की शुरुआत की जाएगी। इस सिस्टम के अंतर्गत विशेष फसल को केंद्र में रखकर किसानों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से सूक्ष्म योजना तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र की मिट्टी की विशेषताओं का आकलन करने के लिए मृदा परीक्षण किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि किसानों की आय में वृद्धि के साथ-साथ उत्पादों की पौष्टिकता बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार फसल विविधीकरण को विशेष प्रोत्साहन प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि इस दिशा में लैंड यूज प्लान तैयार किया जाएगा। विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्य क्षमता में बढ़ोतरी के लिए नई तकनीकों का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।
जाइका परियोजना की समीक्षा करते हुए उन्हांेने कहा कि सिंचाई परियोजनाओं के माध्यम से राज्य के हर गांव के खेत में पानी पहुंचाना सुनिश्चित करंे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की भौगोलिक विशेषताओं और किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए जाइका के अंतर्गत परियोजनाओं को तैयार कर उन्हंे आजीविका के सतत् अवसर प्रदान किए जाएंगे। किसानों के उत्पादों को अच्छा बाजार उपलब्ध करवाकर उनके उत्पादों को बेहतर दाम उपलब्ध करवाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्राकृतिक उत्पादों की बढ़ती मांग को देखते हुए किसानों को नकदी फसलों के उत्पादन के साथ-साथ प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए भी विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जाए।
इस अवसर पर सचिव कृषि राकेश कंवर, निदेशक कृषि विभाग डॉ. बी.आर. तकी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Share from A4appleNews:

Next Post

महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि- मंत्री चंद्र कुमार व जगत सिंह नेगी ने दी रिज मैदान पर स्थित गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि

Mon Jan 30 , 2023
एप्पल न्यूज़, शिमला राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि के मौके पर देशभर में उनको श्रद्धांजलि दी जा रही है। शिमला में भी रिज मैदान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर कैबिनेट मंत्री चौधरी चंद्र कुमार और जगत सिंह नेगी सहित कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि […]

You May Like

Breaking News