IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

बैंक “सिक्योरिटी गार्ड” व “सुपरवाइजर” के भरे जाएंगे 150 पद, रोजगार कार्यालय शिमला में 8 फरवरी को “केंपस इंटरव्यू”

एप्पल न्यूज़, शिमला

क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला राजेश शर्मा ने यहां बताया कि रोजगार कार्यालय शिमला द्वारा एसआईएस इंडिया लिमिटेड में जिला शिमला बद्दी सिरमौर उना एवं Parwanoo के लिए क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला यूएस क्लब बैंक सिक्योरिटी गार्ड एवं सुपरवाइजर पदों के लिए केंपस इंटरव्यू 150 पदों के लिए निकाले गए हैं।


उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास और आयु वर्ग 21 से 37 वर्ष और लंबाई 168 सैंटीमीटर तथा वजन 56 किलो से अधिक होना चाहिए।
उन्होंने जानकारी दी की इच्छुक वीरवार अपने दस्तावेजों के साथ क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला यूएस क्लब मैं दिनांक 8 फरवरी को प्रातः 10:30 केंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार 8558062252 पर संपर्क कर सकते हैं।

Share from A4appleNews:

Next Post

पौंग बांध में 88 प्रजातियों के 1,17,022 पक्षी, सर्वाधिक बार-हेडेड गीज 50,263 पाई गई, पढ़े वार्षिक पक्षी गणना रिपोर्ट- 2023

Wed Feb 1 , 2023
एप्पल न्यूज़, शिमला पौंग झील वन्यजीव अभयारण्य स्थल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक जल पक्षी पक्षी सर्वेक्षण 2023 का आयोजन 30 और 31 जनवरी 2023 को किया गया। पक्षी सर्वेक्षण में वन्यजीव विंग, हिमाचल प्रदेश वन विभाग, बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी (बीएनएचएस), राज्य जैव विविधता बोर्ड, […]

You May Like