SJVN Corporate ad_E2_16x25
SJVN Corporate ad_H1_16x25
previous arrow
next arrow
IMG-20240928-WA0004
IMG_20241031_075910
previous arrow
next arrow

सिंगल विंडो बैठक में 1754.44 करोड़ के प्रस्तावित निवेश व 34 परियोजना प्रस्तावों को मंजूरी, 3635 लोगों को रोजगार के अवसर

IMG-20240928-WA0003
SJVN Corporate ad_H1_16x25
SJVN Corporate ad_E2_16x25
Display advertisement
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, शिमला
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार सायं यहां राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की 26वीं बैठक की अध्यक्षता की।
प्राधिकरण ने नए उद्योग स्थापित करने और मौजूदा इकाइयों के विस्तार संबंधी 34 परियोजना प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की। इनमें लगभग 1754.44 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है और 3635 व्यक्तियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।


प्राधिकरण द्वारा मैसर्स एग्रीवा नेचुरल्स को जिला ऊना की तहसील हरोली के गांव सिंघन में फ्रोजन स्नैक्स तैयार करने के लिए, मैसर्स प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड को जिला सोलन की तहसील नालागढ़ के औद्योगिक क्षेत्र किरपालपुर में बाथरूम फिटिंग और असैसरीज विनिर्माण के लिए, मैसर्स क्रंची लश फूड्स प्राइवेट लिमिटेड को जिला ऊना की तहसील हरोली के आई. ए. बथड़ी में मुरब्बा, अदरक और लहसुन पेस्ट बनाने, कैंडिड फ्रूट आदि तैयार करने के लिए, मैसर्स कॉन्फिडेंस पेट्रोलियम इंडिया लिमिटेड को औद्योगिक क्षेत्र कंदरौरी में एलपीजी सिलेंडर रिफिलिंग के लिए, मैसर्स इनोवेटिव टेकटेक्स प्राइवेट लिमिटेड को औद्योगिक क्षेत्र जिला सोलन की तहसील नालागढ़ के औद्योगिक क्षेत्र किरपालपुर में बुलेट प्रतिरोधी बुलेटप्रूफ बैलिस्टिक हेलमेट, बुलेट प्रूफ जैकेट, सिरेमिक प्लेट्स, बैलिस्टिक फाइबर्ज आदि के विनिर्माण के लिए, मैसर्स विटाविन्स प्राइवेट लिमिटेड, जिला सोलन की तहसील नालागढ़ के औद्योगिक क्षेत्र किरपालपुर में ड्राई सिरप, टैबलेट, कैप्सूल तैयार करने के लिए, मैसर्स एसएमपीपी प्राइवेट लिमिटेड, जिला सोलन की तहसील नालागढ़ के औद्योगिक क्षेत्र किरपालपुर में बख्तरबंद वाहनों के विनिर्माण के लिए, मैसर्स मैकारियो टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, जिला सोलन की तहसील नालागढ़ के औद्योगिक क्षेत्र किरपालपुर में बुलेट प्रूफ जैकेट, बैलिस्टिक हेलमेट आदि के निर्माण, मैसर्स ग्रेडिसंस प्राइवेट लिमिटेड, जिला सोलन की तहसील नालागढ़ के औद्योगिक क्षेत्र किरपालपुर में ऑइंटमेंट, ड्राई इंजेक्शन, लिक्विड इंजेक्शन के उत्पादन, मैेसर्स कैम्पसएक्टिववियर लिमिटेड जिला सिरमौर की तहसील माजरा में जूते बनाने के लिए मैेसर्स मुध मार्केंिटंग प्राइवेट लिमिटेड को जिला सोलन की तहसील नालागढ़ के औद्योगिक क्षेत्र किरपालपुर में ड्राई इंजेक्शन के विनिर्माण, मैसर्स एथेंस लाइफ साइंस यूनिट-2 को जिला सिरमौर की तहसील नाहन में इंजेक्शन, आई ईयर ड्रॉप्स इत्यादि के उत्पादन, मैसर्ज त्रिलोकपुर पावर प्राइवेट लिमिटेड को जिला सिरमौर की तहसील नाहन के गांव खैरी काला-अंब में ंिजंक शीट्स के विनिर्माण के लिए, मैसर्स प्रिसेप्ट फार्मा लिमिटेड यूनिट-2 को जिला सोलन की बद्दी तहसील के गांव मानपुरा में इनहेलर्स, नेजल स्प्रे के निर्माण, मैसर्स इनफॉलिबल फार्मा प्राइवेट लिमिटेड, जिला सोलन के बद्दी के झारमाजरी लिक्विड इंजेक्शन, एम्पाउल, प्री-फिल्ड इंजेक्शन तैयार करने, मैसर्स यूनिको कोस्मेटिका प्राइवेट लिमिटेड को जिला सोलन की तहसील नालागढ़ के डाकघर लोधीमाजरा के मानकपुर में बोतलों, कंटेनरों इत्यादि के निर्माण, मैसर्स ओकाया ईवी प्राइवेट लिमिटेड यूनिट-4 को जिला सोलन की तहसील बद्दी में फोर्क, बॉडी पैनल, फ्रंट पैनल, कवर, फ्रंट फेंडर आदि के निर्माण, मैेसर्स एनर्जोस टेक, जिला सोलन की तहसील बद्दी के लोधीमाजरा में बैटरी प्लेट्स लेड एलॉयज ग्रे ऑक्साइड के विनिर्माण, मैसर्स फाइन फार्मा पैक एलएलपी को जिला सोलन के बद्दी में ब्लिस्टर फॉयल इत्यादि के विनिर्माण और मैसर्स लेजेन्सी रेमेडीज प्राइवेट लिमिटेड यूनिट-2 जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में मीटर डोज इनहेलर, आई एंड ईयर ड्रॉप्स, प्रीफिल्ड सीरिंजज के उत्पादन के नए प्रस्तावों के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है।
विस्तार प्रस्तावों की स्वीकृतियों में जिला सोलन के गांव नंदपुर, तहसील, नालागढ़ की मैसर्ज बीटा लिमिटेड को टैबलेट, कैप्सूल, लिक्विड इंजेक्शन एसवीपी, लिओफिलाइज्ड इंजेक्शन एसवीपी, गांव किशनपुरा तहसील नालागढ़ की मैसर्ज फ्रेसेनियस काबी ऑनकॉलोजी लिमिटेड को इंजेक्शन, टैबलेट, कैप्सूल के उत्पादन, मैसर्ज डाबर इंडिया लिमिटेड, गांव बिलांवाली लवाना, डॉ. बद्दी, जिला सोलन को शैंपू के उत्पादन के लिए, मैसर्ज यूएसवी प्राईवेट लिमिटेड, राज्य औद्योगिक विकास निगम, औद्योगिक क्षेत्र बद्दी, जिला सोलन, हि.प्र. को टैबलेट, कैप्सूल के विनिर्माण के लिए, मैसर्ज ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड, यूनिट-3, गांव किशनपुरा, तहसील बद्दी, जिला सोलन को इनहेलर्स एमडीआई, ड्राई पाउडर इन्हेलर्स, नेसल स्प्रे इत्यादि के निर्माण सम्मिलित हैं।
मैसर्ज ईस्टमैन ऑटो एंड पावर लिमिटेड यूनिट-2, गांव बटेड, बरोटीवाला, सोलन, हि.प्र. को इन्वर्टर, सौर बैटरी, ई रिक्शा बैटरी इत्यादि के निर्माण, मैसर्ज डॉ रेडिज लेबोरेटरीज लिमिटेड यूनिट-एफटीओ-12, कुंझाल, डॉ. बरोटीवाला, तहसील बद्दी, जिला सोलन, को टेबलेट, कैप्सूल, तरल पदार्थ, मलहम और क्रीम को तैयार करने के लिए, मैसर्ज लीजेंसी रेमेडीज प्राइवेट लिमिटेड, गांव काथा तहसील बद्दी, जिला सोलन को इंजेक्शन के पानी के उत्पादन, मैसर्स डॉ. रेडिज लेबोरेटरीज लिमिटेड यूनिट-एफटीओ 06, गांव खोल, तहसील बद्दी, जिला सोलन को टेबलेट, कैप्सूल, सैशे, इंजेक्शन, मलहम, क्रीम को तैयार करने के लिए, मैसर्ज हनुकेम लैबोरेटरीज, यूनिट-3, सेक्टर 5, औद्योगिक क्षेत्र परवाणू, जिला सोलन को टैबलेट, कैप्सूल, आई ड्रॉप्स (थ्री पीस), आई ड्रॉप्स एफएफएस के निर्माण, मैसर्ज ईपीएल लिमिटेड, गांव-भाटियां, तहसील-नालागढ़, जिला-सोलन को मल्टीलेयर प्लास्टिक लैमिनेटेड ट्यूबस, मैसर्ज ग्रेउर एंड वील इंडिया लिमिटेड, जिला उद्योग केन्द्र बरोटीवाला, तहसील बद्दी, जिला सोलन को मैटल फिनिशिंग कंपाउंडेड केमिकल्स, इंडस्ट्रियल पेंट्स (फॉर्मूलेशन) एण्ड थिन्नर इत्यादि के निर्माण, मैसर्ज डॉ. रेडिज लेबोरेटरिज लिमिटेड यूनिट-एफटीओ-08, गांव मौजा थाना डॉ. भूड, तहसील बद्दी जिला सोलन को कैप्सूल तथा टैबलेट, मैसर्ज बायोजेम साइंटिफिक, गांव रघान, जिला सोलन को पिपेट टिप्स, माइक्रो ट्यूब्स, सेंट्रीफ्यूज ट्यूब्स, पेट्री डिशेज की औद्योगिक इकाइयों के विस्तार को स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, प्रधान सचिव ओंकार चंद शर्मा, भरत खेड़ा और आर.डी. नज़ीम, सचिव अक्षय सूद और अमिताभ अवस्थी तथा उद्योग विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Share from A4appleNews:

Next Post

भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए प्रदेश सरकार के सशक्त प्रयास

Thu Mar 2 , 2023
एप्पल न्यूज़, शिमला मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के सशक्त नेतृत्व में प्रदेश सरकार भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार द्वारा इस दिशा में अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।आज शिमला में आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश लोक […]

You May Like