IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

कटघरे में शिमला पुलिस- “सील्ड” रोड पर “बिना परमिट” तेज रफ्तार कार चालक ने हाईकोर्ट के ‘सेक्शन ऑफिसर’ को कुचला, मौके पर मौत

एप्पल न्यूज़, शिमला

राजधानी शिमला में मंगलवार को एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है। सील्ड रॉड पर जा रहे एक ब्यक्ति को कार ने कुचल दिया जिससे ब्यक्ति की मौत हो गई है।

बताया जा रहा है हादसे का कारण गाड़ी का ब्रेक फेल होना है। जानकारी के मुताबिक गाड़ी ने व्यक्ति को इतनी जोरदार टक्कर मारी की उसकी मौके पर ही मौत हो गई है।

मृतक हाईकोर्ट में सेक्शन ऑफिसर के पद पर तैनात था। वह यूएस क्लब से हाईकोर्ट की तरफ जा रहा था। मृ़तक की पहचान हरीराम खांगटा के तौर पर हुई है।

बताया जा रहा है कि मारूति कार काफी तेज रफ्तार में थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गाड़ी चालक से ब्रेक नहीं लगी और ये बेकाबू हो गई। फिलहाल मारूति गाड़ी के ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है।

यूएस क्लब शिमला का पॉश एरिया हैं। यहां पर कई बड़े सरकारी ऑफिस हैं। इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों के आवास भी हैं।

यहां पर बिना परमिट के गाड़ियों के आने पर रोक है। ऐसे में अब सवाल उठ रहे है कि आखिर कैसे ये दुर्घटना हाे गई। फिलहाल घटना घट जाने के बाद अब पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल सरकार ने बदले 10 BDO, देखें कौन कहाँ बदला

Wed Mar 15 , 2023
एप्पल न्यूज़, शिमला हिमाचल सरकार ने देर रात 10 BDO अधिकारियों के तबादले कर दिए। देखें कौन कहाँ बदला

You May Like