IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

हिमाचल प्रदेश बागवानी सेवा संघ के सर्वसम्मति से चुनाव, डा रंजन शर्मा चुने राज्य प्रधान

IMG-20251111-WA0008
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, शिमला

हिमाचल प्रदेश बागवानी सेवा संघ के चुनाव बागवानी निदेशालय, नवबहार, शिमला के सभागार में हुए जिसमें हिमाचल प्रदेश के 100 से ज्यादा  सभी 12 जिलों के जिले  के कार्यकारिणी के सदस्य एवं राज्य डेलिगेट ने भाग लिया। चुनाव निर्वाचन अधिकारी डा सुभाष चंद् एवं सह निर्वाचन अधिकारी डा देश राज् शर्मा की अध्यक्षता व डा प्रवेश शर्मा डा नारायण चंद रांटा के सहयोग द्वारा चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से प्रारम्भ की गई । 

चुनाव प्रक्रिया में विधिवत रूप से पहले पूर्व प्रधान डॉ देवेन्दर सिंह ठाकुर द्वारा पिछली राज्य कार्य कारिणी को भंग किया गया। उस के बाद हर पद के लिए नामांकन मांगे गए। जिसमें सर्वसम्मति से राज्य प्रधान डा रंजन शर्मा, वरिष्ट उप प्रधान डा शमशेर सिंह डेरू, उप प्रधान डा समीर सिंह राणा, महासचिव डा कुशाल सिंह मेहता, प्रेस सचिव डा राहुल चौधरी, वित्त सचिव डा अजय रघुवंशी, सह सचिव (सामन्य) डा जीना बनयाल, सह सचिव (संगठन) डा शैलजा राणा, सह सचिव (प्रचार्) राजेश कुमार चुने गए। 

नवनिर्वाचित प्रधान डॉ रंजन शर्मा द्वारा चुनाव जीतने पर आगमी प्राथमिकताओं में हिमाचल प्रदेश के बागवानों को विदेश की तर्ज पर बागवानी को बढ़ावा देने हेतु वर्तमान सरकार के मार्गदर्शन द्वारा, कार्यालय से बगीचा कार्यक्रम के तहत प्रक्षिशण शिविरों का आयोजन किया जायेगा.

जिस से हर बागवान अपनी फसल की गुणवत्ता युक्त पैदावार को बढ़ा सके ताकि हर बागवान की आय में वृद्धि हो और सम्पूर्ण बागवानी प्रदेश संपन्न हो।  इस के साथ साथ बागवानी विभाग के अधिकारीयों की लंबित मांगों को वर्तमानं सरकार के समक्ष रख कर समस्यायों के समाधान का प्रयास किया जाये गा।

नवनिर्वाचित महासचिव डॉ कुशल मेहता ने सभी अधिकारियों का चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिए धन्यबाद  किया और सभी से सहयोग का आह्वान किया ताकि प्रदेश के बागवानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं एवं प्रयोजनाओं का कार्यान्वन बागवानों के हित में शत प्रतिशत भागीदारी से किया जा सके। 

Share from A4appleNews:

Next Post

प्राकृतिक खेती और क्लस्टर आधारित कृषि विकास कार्यक्रम पर चर्चा

Sat Apr 8 , 2023
एप्पल न्यूज, शिमलाहिमाचल प्रदेश में क्लस्टर आधारित कृषि विकास कार्यक्रम और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने को लेकर वीरवार को राज्य सचिवालय में कृषि सचिव राकेश कंवर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान कृषि सचिव ने कृषि अधिकारियों के साथ बजट में क्लस्टर आधारित कृषि […]

You May Like

Breaking News