आनी के बुच्छैर लढागी डीम क्षेत्र में ओलावृष्टि ने बरपाया कहर, फसलों को पहुंचा नुकसान

एप्पल न्यूज़, सीआर शर्मा आनी

बुधवार सांय को आनी के बुच्छैर लढागी डीम क्षेत्र में वर्षा के बीच एकाएक हुई भारी वर्षा ने खासा कहर वरपाया है। ओलावृष्टि से क्षेत्र की  सेब सहित अन्य नकदी फसलों को भारी क्षति पहुंची है. जिससे किसान बागबानों के चेहरों पर मायूसी छा गई है। 

किसान नेता पदम प्रभाकर का कहना है कि ओलावृष्टि ने उनकी वर्ष भर की मेहनत पर पानी फेर दिया है। जिससे वे अपनी रोजी रोटी को लेकर चिंतित हो उठे  हैं।

उनका कहना है कि आनी क्षेत्र के बागबान इस बार सेब की अच्छी  पैदावार होने की उम्मीद कर रहे थे। लेकिन बुधबार को वारिश के बीच एकाएक  हुई ओलावृष्टि ने उनकी उम्मीदों को धाराशायी कर दिया है।

किसान नेता पदम प्रभाकर ने सरकार से क्षति की भरपाई के लिए प्रभावित  किसान बागबानों को उचित मुआवजा देने की मांग उठाई है। 

Share from A4appleNews:

Next Post

IGMC के न्यू OPD ब्लॉक के टॉप फ्लोर में बनी कैंटीन में लगी भयानक "आग"- हर ओर धुंआ

Thu Apr 27 , 2023
एप्पल न्यूज़, शिमला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के आईजीएमसी अस्पताल के न्यू ओपीडी ब्लॉक के टॉप फ्लोर में कैंटीन में सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है न्यू ओपीडी ब्लॉक फिलहाल बंद है। […]

You May Like

Breaking News