Creative(Advt)
Creative(Advt)
previous arrow
next arrow

HPTDC का जनता को झटका, शिमला “लिफ्ट” का किराया 10 से 20 किया “दोगुणा”, सीनियर सिटीजन की “छूट” भी बंद

IMG_20220803_180211
IMG-20220915-WA0002
IMG-20220921-WA0029
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, शिमला

हिमाचल प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार ने आम जनता को करारा झटका दिया है। हिमाचल पर्यटन विकास निगम कि शिमला में बनी लिफ्ट का किराया दोगुना हो गया है।

लिफ्ट में आवाजाही के लिए अब लोगों को 20 रुपए चुकाने होंगे। इसके अलावा लगेज के लिए भी अतिरिक्त 20 रुपए किराया तय किया गया है।

हिमाचल पर्यटन विकास निगम ने वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली 30 फ़ीसदी छूट को भी पूरी तरह खत्म कर दिया है. अब सभी को लिफ्ट में आवाजाही के लिए 20 रुपए चुकाने होंगे।

वीरवार तक लिफ्ट में आवाजाही का किराया 10 रुपए प्रति व्यक्ति था, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को लिफ्ट में आवाजाही के लिए 7 रुपए चुकाने होते थे।

पर्यटन सीजन के दौरान अचानक इस किराए में बढ़ोतरी की वजह से आम जनता को करारा झटका लगा है।

हालांकि पर्यटकों पर इसका ज्यादा प्रभाव तो नहीं पड़ता, लेकिन रोजाना आवाजाही करने वाले लोगों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ गया है।

इसके अलावा लोग वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली छूट को भी खत्म किए जाने से नाराज नजर आ रहे हैं। लिफ्ट में रोजाना आवाजाही करने वाले लोगों को अब हर महीने 300 रुपए अतिरिक्त चुकाने होंगे।

शिमला लिफ्ट के इंचार्ज गुरुदेव ठाकुर ने बताया कि सरकार के आदेशों पर किराया बढ़ाया गया है. यह किराया साल 2020 में बढ़ाया जाना था, लेकिन कोरोना की वजह से इसे टाल दिया गया. अब सरकार के आदेशों पर किराया 20 रुपए कर दिया गया है।

Share from A4appleNews:

Next Post

मौसम का मिजाज बदला अब इंश्योरेंस बेस्ड क्रॉप पर  जाने की जरूरत, कोल्ड स्टोरेज संचलकों द्वारा बागवानों से लूट पर लगाएंगे रोक- जगत नेगी

Fri May 26 , 2023
एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने रामपुर बुशहर में पत्रकार वार्ता में बताया कि मौसम में तेजी से बदलाव आने लगा है। इस से बागवानों को नुकसान हो रहा है। सरकार के राहत मैनुअल के हिसाब से नुकसानी का मुआवजा बहुत कम मिलता  है। […]

You May Like

Breaking News