IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

HPTU हमीरपुर में PG की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित, 31 को घोषित होगा बी टेक, बी फार्मेसी का परिणाम

एप्पल न्यूज़, हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने स्नातकोत्तर (पीजी) विषयों की कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का परिणाम घोषित किया है। तकनीकी विवि ने पीजी विषयों में एमबीए, एमसीए और एमबीए पर्यटन में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया था।

एमबीए, एमसीए, एमबीए (पर्यटन) की प्रवेश परीक्षा के लिए 496 अभ्यर्थियों के आवेदन आए किए थे, जिसमें 416 अभ्यर्थियों ने 14 मई को प्रवेश परीक्षा में भाग लिया था। जिसका परिणाम तकनीकी विवि ने घोषित किया है।

एमबीए में मोहित शर्मा ने 206 अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया है। एमसीए में अभिनव नेगी ने 219 अंक लेकर प्रथम, एमबीए पर्यटन में रजनीश ठाकुर ने 134 अंक लेकर प्रथम और एमबीए-एमबीए पर्यटन (दोनों) में प्रांजल शर्मा ने 209 अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया है। 

बता दें कि पीजी विषय की काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश परीक्षा के कुल अंक के 40 प्रतिशत और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के 30 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य हैं।

तकनीकी विवि के परीक्षा नियंत्रक अनुपम कुमार ने कहा कि पीजी विषयों की प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। अभ्यर्थी तकनीकी विवि की वेबसाइट पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

वहीं, 31 मई को बी टेक और बी फार्मेसी की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाना प्रस्तावित है।

Share from A4appleNews:

Next Post

7 जुलाई से 20 जुलाई 2023 तक होगी "श्रीखण्ड महादेव" यात्रा, ऑनलाइन "पंजीकरण" के बाद ही मिलेगी यात्रा की अनुमति

Tue May 30 , 2023
एप्पल न्यूज़, कुल्लू  जुलाई से 20 जुलाई 2023 तक होगी श्रीखंड महादेव यात्रा और जानकारी उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने  श्रीखंड महादेव यात्रा ट्रस्ट की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी । उन्होंने कहा कि श्रीखंड महादेव यात्रा के लिए shrikhandyatra.hp.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण सुविधा उपलब्ध होगी तथा यात्रा के इच्छुक को 250 […]

You May Like

Breaking News