IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

जनकल्याण और विकास ही सरकार का एजेंडा, तालमेल से कार्य कर आम जनता का जीतें विश्वास – मुकेश अग्निहोत्री

एप्पल न्यूज़, ऊना

उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों के साथ क्षेत्र के विकासात्मक कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जन कल्याण और विकास के एजेंडे के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा दी गई गारंटियों को पूरा करने का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जन भावना के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित किया जाए।

इसके लिए अधिकारी और कर्मचारी स्थानीय जन प्रतिनिधियों और स्थानीय नेताओं को विश्वास में लेकर कार्य को गति प्रदान करें।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने संबंधित विभाग की समस्याओं को उनके ध्यान में लाएं और समाधान के लिए सुझाव भी दें।
उप मुख्यमंत्री ने विभिन्न स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध करवाने, भवन निर्माण को पूरा करने और कर्मचारियों की तैनाती, एंबुलेंस उपलब्ध करवाने, नए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने हरोली, पंजावर व दुलैहड़ अस्पताल के सुदृढ़ीकरण के लिए विस्तृत योजना तैयार करने के आदेश दिए।
उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को विद्युत संबंधी समस्याओं का समाधान करने और अनियमितताओं के मामले पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कृषि और पशु पालन विभाग के अधिकारियों को बेसहारा पशुओं की समस्या का निवारण करने के लिए निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ललड़ी और हरोली में पशु अस्पताल को सुदृढ़ करने के लिए विस्तृत योजना तैयार की जाए।

उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को प्रमाणपत्रों से जुड़े मामले समयबद्ध निपटाने के लिए कहा।
बैठक में ट्यूबवैल और किसानों को ट्रेक्टर प्रदान करने के मामलों पर भी विचार-विमर्श किया गया।
मुकेश अग्निहोत्री ने पुलिस विभाग से नशे के मामलों से सख्ती से निपटने की बात कही। मनरेगा के तहत बजट के प्रावधान पर भी विचार-विमर्श किया।

पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि हरोली-ऊना पुल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और गश्त बढ़ाई जाए ताकि असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाई जा सके। सहकारी विभाग के अधिकारियों के साथ भी विभिन्न मामलों पर विचार-विमर्श किया गया।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं भी सुनीं।
इस मौके पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष रणजीत राणा, प्रदेश कांग्रेस समिति के सचिव अशोक ठाकुर, जिला कांग्रेस महासचिव प्रमोद कुमार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद बिट्टू, वीरेंद्र मनकोटिया, जसपाल, चौधरी धर्म सिंह, सुभद्रा चौधरी, सुरेखा राणा, सुमन ठाकुर, सतीश बिट्टू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Share from A4appleNews:

Next Post

बालूगंज में सड़क पर पड़ा बड़ा गड्डा, शिमला जाने वाली सड़क हुई बंद, ट्रैफिक तवी मोड़ से चक्कर की ओर डायवर्ट

Sat Jun 3 , 2023
एप्पल न्यूज़, शिमला बालूगंज में सड़क धंसने से बालूगंज से शिमला की तरफ आने जाने का मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है। पिछले कई दिनों से भारी बारिश होने के कारण आज धूप खिलते ही मुख्य सड़क से बड़ा गड्ढा बन गया तथा सड़क के बीचोंबीच बड़ी – […]

You May Like