एप्पल न्यूज, शिमला
प्रदेश में मानसून ने जुलाई महीने में बरसात के पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। प्रदेश के कई जिलों में सामान्य से कहीं अधिक बारिश दर्ज की गई है। तीन दिनों तक लगातार हुई बारिश प्रदेश पर आफत बनकर बरसी।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार आज और कल बारिश कुछ कम रहेगी उसके बाद 15 जुलाई से फिर भारी बारिश हो सकती है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि इस साल की बरसात में अब तक प्रदेश के 8 जिलों में बरसात के पिछले सभी रिकॉर्ड टूटे हैं।
उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा बारिश के किन्नौर जिले में सामान्य से 800 फ़ीसदी ज्यादा दर्ज की गई है।
इसके अलावा ऊना,हमीरपुर, मंडी शिमला सोलन जिले में जुलाई महीने में बारिश ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
14 तारीख के बाद एक बार फिर प्रदेश में मानसून रफ्तार पकड़ सकता है,जिसको देखते हुए 15 व 16 जुलाई के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।