एप्पल न्यूज़, शिमला
शिमला ग्रामीण में टूटू ब्लॉक के 34 पंचायतों के प्रधान, उप प्रधान व बीडीसी सदस्यों ने टूटू ब्लॉक के अंतर्गत हो रही जिला परिषद के कर्मचारियों की स्ट्राइक का समर्थन किया है।उनका कहना है कि इन कर्मचारियों की मांग जायज़ है। इन्हे विभाग में विलय कर दिया जाना चाहिए।
प्रधान परिषद टूटू ब्लॉक के अध्यक्ष देवेन्द्र ने बताया कि हड़ताल के चलते सभी पंचायतें बहुत प्रभावित हो रही है। अगर हमारा स्टाफ कार्य नही करेगा तो जमीनी स्तर पर कार्य करना मुश्किल होगा।
उन्होंने कहा कि हम इनका समर्थन करते है। इनकी मांगे सरकार जल्दी पूरा करने का प्रयास करे ताकि पंचायत के कार्य को तीव्रता के साथ करवाए जाएं।
देवेंद्र ने बताया कि आपदा में हुए नुकसान की भरपाई की जाए। ताकि लोगों को राहत मिल सके। कर्मचारियों की मांग जितनी जल्द पूरी होगी उतनी ही जल्दी पंचायत के विकास कार्यों को गति सके साथ पूरा किया जा सकेगा।