IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

रामपुर एचपीएस में आंतर इकाई तीन दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव- प्रतिबिम्ब 2023 का शुभारंभ

एप्पल न्यूज, रामपुर बुशहर

एसजेवीएन के तत्वावधान में रामपुर एचपीएस द्वारा इकाई तीन दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव- प्रतिदिन्छ 2023 का आयोजन दिनाक 25 11:2023 से 27112023 तक रामपुर एचपीएस खेल मैदान, दत्तनगर में किया रहा है।
प्रतिबिम्ब 2023 का शुभारंभ मुख्य अतिथी मनोज कुमार कार्यपालक निर्देशक/परियोजना प्रमुख एनजेएचपीएस द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं एसजेवीएन गीत के साथ किया गया।
विकास मारवाह, परियोजना प्रमुख रामपुर एचपीएस ने मुख्य अतिथि मनोज कुमार कार्यपालक निदेशक/परियोजना प्रमुख एनजेएचपीएस का पारपरिक शोल-टोपी से स्वागत कर अभिवादन किया।

परियोजना प्रमुख विकास मारवाह ने सभी को सांस्कृतिक उत्सव- प्रतिबिम्ब 2023 के आयोजन की जानकारी देते हुए कहा कि इस सांस्कृतिक कार्यकम प्रतिबिम्ब की थीम ‘भारत एक रंग अनेक है। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताए यथा समूह गान, हिमाचली लोक नृत्य ताल स्किट / नाटक, मॉडल मेकिन, कव्वाली एव समूह नृत्य है।
इस अवसर पर उन्होंने प्रतिबिम्ब 2023 की मेजबानी रामपुर एचपीएस को सौंपने के लिए एसजेवीएन प्रबंधन का धन्यवाद किया और भाग लेने आई सभी टीमों को शुभकामनाएँ दी।
परियोजना प्रमुख ने कहा कि इस आयोजन का लक्ष्य कर्मचारियों के मध्य अनुशासन, मानवीय मूल्यों के आदान-प्रदान स्थल्य प्रतिस्पर्धा की भावना एवं मैत्रीपूर्ण रिश्तों को बढ़ावा देना है।


मारवाह ने इस बात पर बल दिया कि कर्मचारियों को बढ़-चढ़ कर इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए तथा अपनी प्रतिभा का श्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए।

इस आतर इकाई सास्कृतिक प्रतियोगिताओं में एसजेवीएन की कुल 07 टीमें यथा निगम मुख्यालय (शिमला), एनजेएचपीएस (झाकडी), एलएबईपी (बिधल), एसडीएबईपी (सुन्नी), डीएसएचपी (बेलासिद्ध) जेटीपीएचईपी (रिकाग पीओ) एसजीईएल (शिमला) एवं रामपुर एचपीएस भाग ले रही है।


प्रतिबिम्ब 2023 के पहले दिन में आआंतर इकाई समूह गान प्रतियोगिता एवं द्विमाचली लोक नृत्य ताल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त टीमों ने एक से बढकर एक प्रस्तुतिया दी।

इस कार्यक्रम में एलएचईपी के परियोजना प्रमुख सुनिल चौधरी, एम.पी. सूद, प्रमुख सलाहकार एसजेवीएन और रामपुर परियोजना के समस्त विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Share from A4appleNews:

Next Post

जुब्बल-कोटखाई में PMGSY के तहत 190 करोड़ स्वीकृत- रोहित ठाकुर

Sun Nov 26 , 2023
शिक्षा मंत्री ने सुंडली में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का किया समापनएप्पल न्यूज, शिमला – शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने जुब्बल क्षेत्र में जय बनाड़ स्पोर्ट्स क्लब द्वारा सुंडली में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।  शिक्षा मंत्री ने जय बनाड़ स्पोर्ट्स क्लब को बधाई […]

You May Like

Breaking News