IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

शिमला में “युवा उत्सव” का शुरू, सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेना सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए अनिवार्य- विक्रमादित्य सिंह

लोक निर्माण मंत्री ने किया युवा उत्सव का शुभारंभ, 130 प्रतिभागी ले रहे भाग

एप्पल न्यूज, शिमला
लोक निर्माण, युवा सेवा व खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिमला के कालीबाड़ी हाल में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ किया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस उत्सव में 130 प्रतिभागी लोक नृत्य, लोकगीत, एकल लोक नृत्य, एकल लोकगीत व भाषण प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि युवाओं के लिए बौद्धिक विकास के अतिरिक्त सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेना संपूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए अनिवार्य है और अभिभावकों को अपने बच्चों को इस दिशा की ओर प्रेरित करना चाहिए ताकि वह सकारात्मक एवं रचनात्मक कार्यों में अपनी ऊर्जा लगा सके।


उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार दुर्गम एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू निरंतर कार्य कर रहे हैं और समावेशी शिक्षा के दृष्टिगत मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना कार्यान्वित की गई है और निर्धन वर्गों के विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिल रहा है।
लोक निर्माण मंत्री ने राज्य में युवा पीढ़ी में बढ़ती नशाखोरी की समस्या पर चिंता व्यक्त की और लोगों से आह्वान किया कि वह एकजुट होकर इस समस्या का मुकाबला करें और नशा करने वालों के प्रति सामाजिक एवं मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए उन्हें इस समस्या से बाहर निकलने में सहायता करें।


विक्रमादित्य सिंह ने युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि वह देवभूमि हिमाचल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखें और देव संस्कृति पर गर्व महसूस करें।
इस पहले जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी राकेश धौटा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्हें कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत करवाया।
इस अवसर पर शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल शर्मा, युवा सेवा एवं खेल विभाग के कोच बलबीर ठाकुर, डा रविन्द्रा धांटा बांशटू, अधिकारी गण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share from A4appleNews:

Next Post

सरकार और कांग्रेस की रार- 7 को कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक, सुक्खू करेंगे "डैमेज कंट्रोल "

Wed Dec 6 , 2023
एप्पल न्यूज, शिमला प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्षों व ब्लॉक अध्यक्षों व कांग्रेस पार्टी के सभी अग्रणी संगठनों के  प्रदेश  प्रमुखों की एक बैठक 7 दिसम्बर को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में सुबह 11 बजे बुलाई गई है। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह करेंगी। […]

You May Like

Breaking News