IMG_20230101_111915
IMG_20230101_111915
previous arrow
next arrow

विपक्ष मुद्दाहीन, किलो के हिसाब से बिक रहा सेब, बागवानो में खुशी, स्टांप ड्यूटी पर कर रहे गुमराह- जगत नेगी

एप्पल न्यूज, धर्मशाला
बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि सरकार द्वारा पेश किए गए स्टांप ड्यूटी संशोधन विधेयक को लेकर विपक्ष गुमराह करने की कोशिश कर रहा है।

जब भी कोई भी किसी भी किस्म का लेनदेन करते हैं जैसे हम कोई जमीन खरीदते हैं या जमीन को बेचते हैं उसमें स्टांप ड्यूटी आम नागरिक को भी देना पड़ता है जो 8 प्रतिशत निर्धारित किया गया है.

जब कोई बड़ी कंपनी या कोई छोटी कंपनी एक दूसरे से मर्ज हो जाते हैं, तो समय कोई भी किसी किस्म की स्टांप ड्यूटी नहीं देते है जबकि वह ट्रांजैक्शन एक किस्म से लेन देन है जिसमें किसी प्रकार की स्टांप ड्यूटी नहीं ली जाती थीं।

लेकिन अब सरकार ने बड़ी कंपनी से छोटी कंपनी को मर्ज करने पर बड़ी कंपनी के स्टांप ड्यूटी देने का प्रावधान किया है।

नेगी ने कहा कि स्टाफ ड्यूटी को 8 प्रतिशत ही किया गया है उन्होंने कहा कि जब आम नागरिक 8 प्रतिशत स्टांप ड्यूटी देते हैं तो बड़ी कंपनी को स्टांप ड्यूटी क्यों नहीं देनी चाहिए।

बागवानी के मुद्दे को लेकर विपक्ष के प्रदर्शन पर जगत सिंह नेगी ने कहा कि आज की तारीख में सेब किलो के हिसाब से बिक रहा है। हमने जो गारंटी दी थी उसको शुरू कर दिया है।

पहली बार हिमाचल प्रदेश में सेब किलो के हिसाब से बिका है और आज बागबानो के चेहरों पर खुशी है कि सेब 200 रुपए किलो तक गया है जो पहले बहुत कम दामों पर जाता था। विपक्ष मुद्दाहीन है ।

नेगी ने कहा कि प्रधानमंत्री जब चुनावों में हिमाचल प्रदेश आए थे तो उन्होंने आश्वासन दिया था कि विदेश से आने वाले सेब के ऊपर इंपोर्ट ड्यूटी अधिक लगाई जाएगी, लेकिन इस को कम कर दिया गया।

इससे बाहर जो सेब बिक रहा है वह हमारे देश के अंदर आएगा और हमारे देश के अंदर जो सेब है उसको उचित दाम नहीं मिलेगा ।

Share from A4appleNews:

Next Post

परवाणू "सनवारा टोल प्लाजा" पर पर्यटक ने चलाई 2 राउंड गोलियां, VIP लेन में घुसने से रोका

Sun Dec 24 , 2023
एप्पल न्यूज़, सोलन कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर सनवारा टोल प्लाजा पर पर्यटकों की ओर से गोली चलाने की सूचना आई है। मामले में पुलिस जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि फायर हवा में किया गया है। टोल पर वाहन के वीआईपी लेन से जाने को लेकर पर्यटक […]

You May Like

Breaking News